script

नव मतदाता ने वोट बारात निकालकर मतदाताओं को किया जागरूक

locationटोंकPublished: Apr 19, 2019 07:18:32 pm

Submitted by:

pawan sharma

वोट बारात में नव मतदाता को वर वधु बनाया गया। जहां पर लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने का आह्वान किया।

voters-cast-vote-for-voters

नव मतदाता ने वोट बारात निकालकर मतदाताओं को किया जागरूक

निवाई. ग्राम पंचायत वनस्थली में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए वोट बारात निकाली गई। ग्राम विकास अधिकारी विनोद परिडवाल ने बताया कि नव मतदाता रसिता गुर्जर एवं सुमन चौधरी को वर वधु बनाया गया।
इस दौरान बैंड बाजे के साथ वोट बारात निकाली गई। वोट बारात मुख्य बाजार होते हुए बालाजी मंदिर से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पहुंची।

जहां पर लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने का आह्वान किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुमन बुगालिया, डॉ. विनोद तिवाडी, रेनू मेहर, रेनू बुटोलिया, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता माया शर्मा, अंजूलता एवं लक्ष्मी सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।

मतदान कार्य में बरते पूरी सावधानी
मालपुरा. लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारियों को लेकर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मतदान कार्य में लगे पीठासीन अधिकारियों व मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण शिविर में गुरुवार को सहायक रिटर्निंग अधिकारी अजय कुमार आर्य ने कहा कि मतदान कार्य निष्पक्ष व निर्भिक रूप से होना चाहिए।
प्रशिक्षण प्रभारी टोडारायसिंह उपखण्ड अधिकारी डॉ. सुरजसिंह नेगी ने कहा कि वीवीपेट मशीन के प्रयोग करने के बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्रदान करे।

प्रशिक्षण शिविर में दक्ष प्रशिक्षक गिरधर सिंह, दीपक गुप्ता, सीताराम शर्मा, रामबाबू विजय, ओमप्रकाश जांगिड़, कमलेश शर्मा, सतीश शर्मा, ओमप्रकाश, भागचन्द जांगिड़ द्वारा इलेक्ट्रोनिक वोटिंग व वीवीपेट मशीन संचालन के बारे में प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

ट्रेंडिंग वीडियो