scriptकिराए पर लिया कमरा, फिर रैकी कर बनाया निशाना, दो गिरफ्तार | Took a room on rent, then targeted through racketeering, two arrested | Patrika News
टोंक

किराए पर लिया कमरा, फिर रैकी कर बनाया निशाना, दो गिरफ्तार

चारों ने वारदात को अंजाम देने के लिए नया तरीका अपनाया है। पहले एक कमरा किराए पर लिया और फिर शहर में सूने मकानों की रैकी शुरू कर दी। महज 10 दिन में ही चोरों ने दो वारदात को अंजाम दे दिया। हालांकि पुलिस ने चोरियों का खुलासा कर उक्त दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

टोंकMar 21, 2024 / 08:00 pm

jalaluddin khan

किराए पर लिया कमरा, फिर रैकी कर बनाया निशाना, दो गिरफ्तार

किराए पर लिया कमरा, फिर रैकी कर बनाया निशाना, दो गिरफ्तार

किराए पर लिया कमरा, फिर रैकी कर बनाया निशाना, दो गिरफ्तार
चारों ने वारदात को अंजाम देने के लिए नया तरीका अपनाया है। पहले एक कमरा किराए पर लिया और फिर शहर में सूने मकानों की रैकी शुरू कर दी। महज 10 दिन में ही चोरों ने दो वारदात को अंजाम दे दिया। हालांकि पुलिस ने चोरियों का खुलासा कर उक्त दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी रैकी कर सूने मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने मामले में गुरुवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में खास बात यह सामने आई कि चोरी की वारदात करने वाले आरोपियों ने करीब 10 दिन पहले शहर में एक मकान किराए पर लिया था। इस अवधि में ही दो वारदात कर दी।
पुलिस उपाधीक्षक राजेश विद्यार्थी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी होली का कूट देई जिला बूंदी निवासी शानू उर्फ बबूल पुत्र रामकिशन सैनी और हल्दवानी लाम्बाचौड़ जयपुर पाडली मूलत: मुखानी जिला अल्मोड़ा उत्तराखंड है।


गत 19 मार्च की रात को हाउसिंग बोर्ड में शांतिकुमार बैरवा तथा गत 16 मार्च की रात को गोकुलधाम कॉलोनी निवासी मोहसीन खान के सूने मकान से चोर नकदी और सोने-चांदी के आभूषण ले गए थे।

संयुक्त टीम का किया गठन


शहर में लगातार हो रही चोरियों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक संजीव नैन के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह तथा पुलिस उपाधीक्षक राजेशकुमार विद्यार्थी के सुपरविजन में जिला विशेष टीम और पुरानी टोंक थाने की संयुक्त टीम का गठन किया गया।
पुलिस टीम ने तकनीकी आधार पर दोनों आरोपियों को हाउसिंग बोर्ड में पीडब्ल्यूडी ऑफिस के पास से गिरफ्तार कर लिया। उनकी कार भी पुलिस ने बरामद कर ली। कार से नकबजनी के काम में लेने वाले सामान बरामद कर लिए। पूछताछ में आरोपियों ने दोनों वारदात करना स्वीकार किया है।

जेल में हुई दोनों की मुलाकात

पुलिस पूछताछ में आरोपी सुरज जोशी ने बताया कि वह 2023 में करधनी थाना जयपुर के एक मामले में जेल में बन्द था। जहां उसकी मुलाकात शानू उर्फ बबलू सैनी से हुई। वह जेल से बाहर आ गया और गांव चला गया। थोड़े दिन बाद शानू की भी जमानत हो जाने पर वह भी बाहर आ गया। इसके बाद शानू ने फोन कर जयपुर बुला लिया।

कार लेकर घूमते शहर में

जयपुर से कार लेकर दोनों टोंक आ गए। जहां उन्होंने किराए पर कमरा ले लिया। दोनों दिन व शाम के समय आसपास घूमकर सूने मकानों की रैकी करते थे। रात में सूने मकानों के ताले तोडकऱ नकबजनी करते थे। आरोपियों से अन्य वारदातों के खुलासा होने की सम्भावना है।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8v9aas

Home / Tonk / किराए पर लिया कमरा, फिर रैकी कर बनाया निशाना, दो गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो