scriptअग्नि को साक्षी मानकर बने एक-दूजे के हमसफर | The wedding with fire is a testimony | Patrika News

अग्नि को साक्षी मानकर बने एक-दूजे के हमसफर

locationटोंकPublished: Apr 21, 2018 01:27:56 pm

Submitted by:

pawan sharma

टोंक. शहर में शुक्रवार को साहू तथा कोली समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन हुआ।

सामूहिक विवाह सम्मेलन

टोंक में कोली समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में मौजूद वर-वधु।

टोंक. शहर में शुक्रवार को साहू तथा कोली समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन हुआ। इसमें कोली समाज के 43 तथा साहू समाज के 13 जोड़े अग्नि को साक्षी मानकर एक-दूसरे के हमसफर बने। साहू समाज की ओर से बमोर रोड स्थित राधाकृष्ण मन्दिर में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की गई।
इस दौरान आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया थे। विशिष्ट अतिथि जिला प्रमुख सत्यनारायण चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष गणेश माहुर, नगर परिषद सभापति लक्ष्मीदेवी जैन, तैलिक महासभा राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष शौकीन राठौड़, वरिष्ठ कर अधिकारी रामदयाल साहू, एडीजे नवीन चौधरी थे। उन्होंने वर-वधु को आशीर्वाद दिया। सम्मेलन दूधिया बालाजी के संत रामदास के सान्निध्य में हुआ।
मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष माधोदास साहू ने बताया कि राधाकृष्ण मन्दिर में पूजा-अर्चना व हवन के साथ प्राण प्रतिष्ठा हुई। इसके बाद विवाहिक रस्म पूरी की गई। सम्मेलन में गायक धनराज साहू, ताराचंद पंचोली, रामावतार बलसोरा, रामावतार बाथरा, तुलसीराम मावर, जगदीश पटेल बसंतीलाल एडवोकेट, लालचंद कम्पाउंडर, रामचरण साहू, बाबूलाल शास्त्री, पार्षद प्रेमचंद साहू, राधेश्याम साहू, सीताराम साहू, रामवतार साहू, मीडिया प्रभारी शंकर लाल साहू, महावीर साहू, विशाल साहू आदि मौजूद थे।

निकाली शोभायात्रा


कोली समाज विकास समिति की ओर से समाज का विवाह सम्मेलन अस्तल रोड स्थित बाबा रामदेवजी की बगीची परिसर में हुआ। इसमें प्रदेशभर व गुजरात के दाहोद से जोड़े आए। पंडित डॉ. पवनसागर व पंडित रामकृष्ण शर्मा के सान्निध्य में 43 जोड़ों का विवाह सम्पन्न करवाया गया। इससे पहले घंटाघर स्थित कोली समाज के हनुमान मंदिर से वर-वधुओं को वाहन में बैठाकर शोभायात्रा के रूप में निकासी निकाली गई।
जो बमोर गेट, पुलिस लाइन, छावनी होते हुए विवाह स्थल पहुंची। इस दौरान सांसद सुखबीरसिंह जौनापुिरया, नगर परिषद सभापति लक्ष्मीदेवी जैन, धौलपुर के पूर्व विधायक सुखराम कोली, अखिल भारतीय कोली समाज की प्रदेश उपाध्यक्ष कुसुमलता आदि मौजूद थे। इस अवसर पर सम्मेलन समिति अध्यक्ष बैनीप्रसाद, संरक्षक बाबूलाल महावर, कंवरीलाल, पार्षद पंकज महावर, ओमप्रकाश महावर, हेमंत बुंदेल, जसवंत, बुद्धिप्रकाश आदि मौजूद थे।
31 जोड़े बने हमसफर


पीपलू. बनवाड़ा में अखिल भारतीय चयवन गौड़ ब्राह्मण महासभा समिति आम चौरासी डांगरथल के तत्वावधान में शुक्रवार को विवाह सम्मेलन सम्पन्न हुआ। इसमें 31 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ।
मुख्य अतिथि अध्यक्ष रामेश्वर तिवाड़ी, उपाध्यक्ष हरिनारायण शर्मा, कोषाध्यक्ष बालमुकुंद तिवारी, सीताराम व्यास , सीताराम बोहरा, मदन तिवाड़ी, रामबिलास बनवाड़ा, भागीरथ व्यास, नंद किशोर शर्मा, जोड़ा समिति अध्यक्ष मांगीलाल व्यास ने आदि मौजूद थे। इन भामाशाहों का किया सम्मान हरिनारायण, सीताराम पुरोहित, लालचंद तिवाड़ी, रामलाल तिवाड़ी, बद्री लाल जोशी, देवलाल ,रमेश जोशी, रामेश्वर पुरोहित, रामगोपाल व्यास, कैलाश , बालमुकुंद तिवाड़ी आदि भामाशाहों का सम्मान किया।
दूल्हा-दुल्हन की निकासी श्री सीतारामजी मंदिर जयकिशनपुरा से रवाना हुई। निकासी बनवाड़ा गोपाल जी मंदिर पहुंची। जहां पर पाणिग्रहण संस्कार कराया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो