scriptग्रामीणों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर निकाली कलशयात्रा | The villagers took away flowers and flowers | Patrika News

ग्रामीणों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर निकाली कलशयात्रा

locationटोंकPublished: May 26, 2019 11:03:42 am

Submitted by:

MOHAN LAL KUMAWAT

ग्राम पंचायत कठमाणा के गांव मौजा (बेगमपुरा) में शनिवार को तीन दिवसीय भक्तमाल कथा को लेकर कलश यात्रा निकाली गई।

Women watercolor

रानोली कठमाणा क्षेत्र के बेगमपुरा में भक्तमाल कथा को लेकर कलशयात्रा निकाली।

राणोली कठमाणा. क्षेत्र के ग्राम पंचायत कठमाणा के गांव मौजा (बेगमपुरा) में शनिवार को तीन दिवसीय भक्तमाल कथा को लेकर कलश यात्रा निकाली गई।

कलशयात्रा देव मंदिर से पूजा अर्चना के बाद शुरू हुई, जो गांव के विभिन्न मार्गों से होकर कथा स्थल तक निकाली गई। यात्रा में 6 1 महिलाएं जलकलश लेकर मंगल गीत गाती हुई चल रही थी।
कथावाचक पंडित कृष्णमुरारी शास्त्री स्वामी ने कहा कि भक्तमाल कथा का जीवन में विशेष महत्व है। इससे बच्चों में संस्कार आते हैं और वह चरित्रवान बनते हैं। इस दौरान ग्रामीण करूणाराम, हनुमान, केदार सहित काफी संख्या में भक्त एवं श्रद्धालु मौजूद थे।

तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव शुरू
क्षेत्र के नानेर के रहीमपुरा उर्फ नयागांव में तीन दिवसीय सीताराम, हनुमत, शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की शनिवार को कलशयात्रा निकाले जाने के साथ शुरूआत हुई।


आचार्य दिनेश शास्त्री कुरेड़ा के सान्निध्य में पूजा अर्चना के बाद 51 महिला महिला जलकलश मंगल गीत गाती हुई प्राण प्रतिष्ठा होने वाले मंदिर स्थल पर पहुंची।
इस दौरान नरेन्द्र जाट, भवर पारल्या, महेश, मुकेश, प्रधान, शंकर जांगिड़, सियाराम पायलेट, बद्री, राजाराम राव, गिर्राज जाट आदि मौजूद थे।


प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में 26 मई को गणपति पूजन, हवन, मूर्ति विग्रह संस्कार, महाभिषेक, आरती तथा 27 मई पूजन, हवन के साथ अभीजित मुहुर्त में प्राण प्रतिष्ठा व पूर्णाहूति, महाआरती, महाप्रसादी के आयोजन होंगे।
टोंक. अग्रवाल महिला मंडल की ओर से महिला व युवतियों के लिए समर कैम्प अग्रसेन विद्या मन्दिर बड़ा तख्ता में शुरू हुआ।

इसमें ब्यूटी पार्लर, मेहंदी, डांस की कक्षाएं लगाई जाएगी। ये कैम्प 20 जून तक चलेगा। मंत्री मंजू गर्ग ने बताया कि इसके लिए पंजीयन किया जा रहा है।

परीक्षाएं शुरू
निवाई. सेवानन्द महाविद्यालय में आयोजित होने वाली अजमेर विवि की 2019 की मुख्य परीक्षा की शेष परीक्षाएं शनिवार से प्रारम्भ हो गई है।

प्राचार्य डॉ रीना सक्सैना ने बताया कि 22 अप्रेल एवं इसके बाद आयोजित होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था।

बैठक आज
डिग्गी. डिग्गी जांगिड समाज धर्मशाला में रविवार सुबह 11 बजे जांगिड़ समाज की बैठक होगी। विश्वकर्मा महामण्डल अध्यक्ष रामलाल गोठवाल ने बताया कि बैठक में देवउठनी एकादशी पर डिग्गी में सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजन पर विचार किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो