scriptआयुर्वेद काढा पीलाकर लोगों को बताएं रोगों से बचने के उपाय | Tell people to get rid of Ayurveda, ways to avoid diseases | Patrika News

आयुर्वेद काढा पीलाकर लोगों को बताएं रोगों से बचने के उपाय

locationटोंकPublished: Feb 14, 2019 05:23:44 pm

Submitted by:

Vijay

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

tell-people-to-get-rid-of-ayurveda-ways-to-avoid-diseases

आयुर्वेद काढा पीलाकर लोगों को बताएं रोगों से बचने के उपाय

निवाई. उपखण्ड कार्यालय परिसर पर बुधवार को आयुर्वेद विभाग के तत्वावधान में उपखण्ड अधिकारी हरिताभ आदित्य के नेतृत्व में लोगों को आयुर्वेद काढा पिलाया गया। उपखण्ड अधिकारी हरिताभ आदित्य ने कहा कि आयुर्वेद चिकित्सा प्रणाली सस्ती एवं सरल प्र्रणाली है, जिससे स्वास्थ्य पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है।
आयुर्वेद के ब्लॉक प्रभारी डॉ. गोपाललाल गौतम ने कहा कि पहला सुख निरोगी काया है। इस अवसर पर तहसीलदार ओमप्रकाश शर्मा, बार अध्यक्ष गोपाललाल जाट, विधि एवं मानवाधिकार विभाग के ब्लॉक अध्यक्ष बनवारीलाल यादव, उपाध्यक्ष हनुमान सिंगवाडिया, पूर्व अध्यक्ष नरेन्द्र जाट, डॉ. देवेन्द्रप्रसाद शर्मा, डॉ. महेन्द्रकुमार गुप्ता, एडवोकेट हीरालाल चौधरी, मुकेश सालोदिया, गिरधरसिंह तंवर, रवि पारीक, चिरंजीलाल, मूलचन्द सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
कार्यशाला का आयोजन किया

निवाई. डॉ. के. एन. मोदी विश्वविद्यालय में शिक्षा विभाग द्वारा राष्ट्रीय उत्पादकता साप्ताहिक कार्यक्रम के प्रथम चरण में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्याशाला की शुरुआत मुख्य अतिथि अकादमिक अधिशता के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. वन्दना शर्मा, शिक्षा विभाग के डॉ. मानविजय सिंह, डॉ. शुभा शर्मा, डॉ. राजीव दत्ता, डॉ. ए. एच. फैजी के द्वारा दीप प्रज्जवलन करके किया गया। शिक्षा विभाग डीन डॉ. शुभा शर्मा द्वारा कार्यशाला के उद्देश्यो पर चर्चा की गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो