scriptश्रीजी की रथयात्रा के साथ ही दो दिवसीय उत्सव एवं वार्षिक मेला कार्यक्रम | Shreeji's Rath Yatra along with two-day festival and annual fair event | Patrika News
टोंक

श्रीजी की रथयात्रा के साथ ही दो दिवसीय उत्सव एवं वार्षिक मेला कार्यक्रम

शांतिनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र सांखना में दो दिवसीय उत्सव एवं वार्षिक मेला कार्यक्रम के तहत बुधवार को विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृति कार्यक्रम हुए।

टोंकOct 25, 2018 / 11:25 am

MOHAN LAL KUMAWAT

Abhishek

टोंक के सांखना में शांतिनाथ मंडल विधान की पूजा करते श्रावक-श्राविका।

टोंक. शांतिनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र सांखना में दो दिवसीय उत्सव एवं वार्षिक मेला कार्यक्रम के तहत बुधवार को विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृति कार्यक्रम हुए। समाज के राजेश अरिहन्त ने बताया कि सुबह भगवान शांतिनाथ का अभिषेक एवं शांतिधारा की गई।
शांतिधारा करने का सौभाग्य प्रेमचंद, सूरजमल, प्रकाश व कमल सोनी को मिला। दोपहर में शांतिमंडल विधान की पूजा हुई। इसमें भगवान शान्तिनाथ के समक्ष दीप प्रज्वलन कर शुरुआत की गई। पंडित मनोज शास्त्री के सान्निध्य में विधान की पूजा शुरू की गई।
इस दौरान इंद्र-इंद्राणी बने प्रेमचंद, तारादेवी, सूरजमल, राजकुमारी, प्रकाश, रानी, कमल कुमार, रेणू, प्रदीप व चीना जैन ने विधान में 128 अघ्र्य एवं श्रीफल चढ़ाए। शाम को भगवान शांतिनाथ की महाआरती की गई। इसमें सोने-चांदी के दीपकों समेत 108 दीपकों से भगवान की आरती की गई। इस दौरान शान्तिनाथ जैन गुरुकुल के बालकों ने भगवान की आरती प्रस्तुत की।
रात को सांस्कृतिक कार्यक्रम में संगीतकार दुर्गा लाल भारती की ओर से भजनों की प्रस्तुतियां दी और नाटक का मंचन किया। मंदिर समिति मंत्री प्यार चंद जैन ने बताया कि गुरुवार को सांखना में श्रीजी की रथयात्रा निकाली जाएगी। इसमें मुख्य अतिथि टोंक विधायक अजीत मेहता होंगे। अध्यक्षता भागचंद जैन टोंग्या करेंगे। विशिष्ट अतिथि नगर परिषद सभापति लक्ष्मी देवी जैन, नगर पालिका टोडारायसिंह के चेयरमैन संत कुमार जैन एवं पंचायत समिति प्रधान जगदीश गुर्जर होंगे।

शान्ति मण्डल विधान में उमड़े श्रद्धालु
निवाई. आर्यिका श्रुतमति व सुबोधमति माताजी के सान्निध्य में सन्त निवास नसिया जैन मन्दिर आयोजित 16 दिवसीय शांतिमंडल विधान एवं जैन धर्म के गौरव आचार्य विद्या सागर एवं आर्यिका गणिनी ज्ञानमति के अवतरण दिवस पर कई धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए।
जैन समाज के प्रवक्ता विमल जौला ने बताया कि बुधवार को विधान में सोधर्म इन्द्र नेमी चन्द, संजयकुमार जैन द्वारा भगवान शांतिनाथ की शांतिधारा की गई। पं. सुरेश के शास्त्री के सानिध्य में विधान में इंद्र-इंद्राणियों ने श्री जी के अभिषेक किया। विधान की शुरुआत में चातुर्मास कमेटी के अध्यक्ष महेन्द्र चंवरिया, बड़ा जैन मन्दिर के अध्यक्ष महावीरप्रसाद गोधा, अनिल भाणजा एवं त्रिलोक ने भगवान शांतिनाथ के समक्ष दीप प्रज्वलित करके पूजा अर्चना प्रारम्भ करवाई।
पूजा अर्चना के तहत श्रद्धालु अशोक भाणजा ने मंगलाचरण किया। उन्होंने बताया कि विधान में श्रद्धालुओं ने मण्डल विधान पर नित्य नियम पूजा, देव शास्त्र, गुरु पूजा, आचार्य विधा सागर की पूजा, आर्यिका ज्ञानमति माताजी की पूजा एवं आर्यिका आदिमति की पूजा के साथ शांति मण्डल विधान की विशेष पूजा अर्चना भक्ति भाव से की गई।
जिसमें इन्द्र नेमीचंद जैन, प्रकाश, दिनेश चंवरिया, प्रकाश , शंभु, अनिल भाणजा एवं महिला मण्डल की अध्यक्षा मंजु जैन, रानी चंवरिया, मधु, ममता जैन ने भक्ति नृत्य की प्रस्तुतियां दी। इस दौरान सोधर्म इन्द्र सहित सभी श्रद्धालुओ ने जयघोष के साथ मंडप पर 128 श्री फल चढ़ाया एवं भगवान पंच परमेष्ठी की आरती कर णमोकार महामंत्र के जाप किए। उन्होंने बताया कि आचार्य श्री विद्या सागर एवं विदूषी आर्यिका ज्ञानमति का अवतरण दिवस धूमधाम से मनाया गया।
जिसमें प्रश्न मंच प्रतियोगिता, महावीर चालीसा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए। इस अवसर पर पूर्व मुख्य सचेतक महावीरप्रसाद जैन, महावीरप्रसाद, रवि लुहाडिया, संजय चंवरिया, विवेक जैन, महेन्द्र गिन्दोडी, धर्मचन्द चंवरिया, राजेश गिन्दोडी, विमल सोगानी एवं त्रिलोक सहित कई श्रद्धालु मौजूद थे।

Home / Tonk / श्रीजी की रथयात्रा के साथ ही दो दिवसीय उत्सव एवं वार्षिक मेला कार्यक्रम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो