scriptग्रामीणों की सजगता से बजरी का अवैध परिवहन कर रहे तीन ट्रेलर व चार ट्रैक्टर-ट्रॉली को किया जब्त | Seized seven vehicles carrying illegal transport of gravel | Patrika News

ग्रामीणों की सजगता से बजरी का अवैध परिवहन कर रहे तीन ट्रेलर व चार ट्रैक्टर-ट्रॉली को किया जब्त

locationटोंकPublished: Nov 13, 2018 10:20:53 am

Submitted by:

pawan sharma

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

seized-seven-vehicles-carrying-illegal-transport-of-gravel

पचेवर थाने में बजरी से भरे टे्रलर पकड़े गए।

टोडारायसिंह. प्रशासन की अनदेखी के बीच चोरी छिपे हो रहे बजरी के परिवहन पर रोक लगाने को लेकर सजगता दिखाते हुए शनिवार देर रात बास झिराना व कांकलवाड़ के बीच बजरी से भरे दो ट्रैक्टर ट्रालियों को पकड़ लिया तथा पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
जानकारी अनुसार उच्चतम न्यायालय के आदेश के बावजूद बनास नदी से चोरी छिपे बजरी का अवैध दोहन व परिवहन हो रहा है। प्रशासन की सख्ती के बीच ट्रको समेत अन्य भारी वाहनो में बजरी का परिवहन होना तो बंद हो गया, लेकिन बनास तन से अनदेखी के बीच चोरी छिपे ट्रैक्टरो से बजरी परिवहन हो रहा है।
इसे रोकने को लेकर शनिवार देर ग्रामीणों ने सजगता दिखाई। बासझिराना के कुछ युवाओं ने हिम्मत कर देर रात कांकलवाड़ मार्ग से गुजर रहे बजरी से भरे दो ट्रैक्टरो को रोक लिया। चालकों व ग्रामीणों के बीच कहासुनी हुई।
इधर, पुलिस को दूरभाष पर सूचना देने के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गए। करीब डेढ़ घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची तथा दोनों ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया।

दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त
निवाई. बरोनी पुलिस ने गश्त के दौरान सोहेला के समीप जबाडिया गांव की ओर से बजरी भरकर आ रहे दो ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया है। थाना प्रभारी रामकृष्ण चौधरी ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली के चालक अंधेरा का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। जिनकी तलाश जारी है। उन्होंने बताया कि दोनों ट्रैक्टर ट्रॉलीयों को जप्त करके खनिज विभाग को सूचना दी है।
बजरी से भरे तीन ट्रेलर पकड़े
पचेवर. थाना पुलिस गश्त के दौरान बजरी से भरे तीन ट्रेलरों को जब्त कर चार जनों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी शिवराज चौधरी ने बताया नगर गांव के आस-पास गश्त कर रहे हैड कांस्टेबल नरेन्द्र सिंह व अन्य ने पुलिस जीप से पीछा कर टे्रलरों को रूकवाकर देखा, जिनमें बजरी भरी मिली।
पूछताछ में चालकों ने बनास नदी से बजरी भरकर लाना बताया। पुलिस ने लक्ष्मीनारायण जाट निवासी उदयपुरिया थाना दूदू, रामजीलाल गुर्जर निवासी किला थाना दूदू, मुकेश गर्जर निवासी राथल्या थाना पचेवर व द्वारका प्रसाद गुर्जर निवासी याकुबगंज काली डूगरी थाना मेहन्दवास टोंक को बजरी खनन करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो