scriptमहिलाओं की राष्ट्र के निर्माण में अहम भूमिका | Role of women in nation building | Patrika News

महिलाओं की राष्ट्र के निर्माण में अहम भूमिका

locationटोंकPublished: May 26, 2019 12:46:55 pm

Submitted by:

MOHAN LAL KUMAWAT

देश में आज महिलाएं शिक्षा के माध्यम से राष्ट्र के निर्माण में भागीदारी निभा रही है।

The creation of the nation

निवाई. स्थानीय माध्यमिक सरस्वती विद्या मन्दिर में नारी शक्ति सम्मेलन का अयोजन किया गया।

निवाई. स्थानीय माध्यमिक सरस्वती विद्या मन्दिर में शनिवार को नारी शक्ति सम्मेलन का अयोजन किया गया। जिसकी शुरुआत मुख्य अतिथि पुलिस वृताधिकारी अंजुम कायल, प्रधानाचार्या सीमा माथुर एवं एडवोकेट रितु नागर द्वारा मां शारदे के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया।
मुख्य अतिथि पुलिस वृत्ताधिकारी अंजुम कायल ने कहा कि देश में आज महिलाएं शिक्षा के माध्यम से राष्ट्र के निर्माण में भागीदारी निभा रही है।


उन्होंने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने का आह्वान किया। प्रधानाचार्या सीमा माथूर ने कहा कि बालिकाओं को आत्मरक्षा शिविर में भाग लेना चाहिए।
इस अवसर पर शैली विजय, रशी विजय, निमीशा विजय, रिमझिम विजय, अंबिका गौतम, अंशु, किरन, चंचल एवं विजय लक्ष्मी सहित कई बालिकाएं मौजूद थे।


मालपुरा.अग्रवाल समाज चौरासी प्रवासी ट्रस्ट जयपुर के तत्वावधान में अग्रवाल सेवा सदन डिग्गी में अग्रवाल समाज की बालिकाओं व महिलाओं का 26 मई से 2 जून तक आयोजित होने वाले आवासीय प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत रविवार को सुबह 11 बजे अग्रवाल समाज चौरासी अध्यक्ष हुकमचन्द जैन व अग्रवाल समाज चौरासी प्रवासी ट्रस्ट जयपुर के अध्यक्ष सत्यनारायण जैन करेंगे।

शिविर संयोजक रामगोपाल जैन पीपल्या ने बताया कि सीखो, सिखाओ, रोजगार पाओ के उद्देश्य से आयोजित प्रशिक्षण शिविर में महिलाओं व बालिकाओं को प्रशिक्षण के दौरान दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा आत्मरक्षा, योग, संगीत,

कम्प्यूटर शिक्षा, सिलाई, इंग्लिश स्पोकन, फैशन डिजाइनिंग का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान भारतीय जैन संगठना की ओर से 29 व 30 मई को स्मार्ट गर्ल कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।
जिसमें राष्ट्रीय दक्ष प्रशिक्षका प्रतिक्षा रजनी राजकोट गुजरात द्वारा बालिकाओं को विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।


कॉलेज में प्रवेश 27 से: टोंक. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया 27 मईसे शुरू होगी। प्राचार्य डॉ. बी. आर. मीना ने बताया कि स्नातक द्वितीय व तृतीय की प्रवेश प्रक्रिया 27 मईतथा प्रथम की प्रक्रिया एक जून से शुरू होगी। ये प्रवेश कार्य ऑन लाइन होंगे।

राणोली कठमाणा. स्वयंसेवी शिक्षण संस्था संघ शाखा तहसील पीपलू की साधारण सभा की बैठक रविवार सुबह 9 बजे जीवन ज्योति उच्च माध्यमिक विद्यालय पीपलू में होगी।

सचिव पूरणमल खंगार ने बताया कि बैठक अध्यक्ष शिवजीराम यादव की अध्यक्षता में होगी। बैठक में सत्र 2018 -19 के कार्यों की समीक्षा तथा आगामी सत्र 2019-20 के बारे में विचार विमर्श कर निर्णय लिया गया।

निवाई. स्थानीय माध्यमिक सरस्वती विद्या मन्दिर में नारी शक्ति सम्मेलन का अयोजन किया गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो