scriptvideo: प्रताप की जयंती पर शौर्य व पराक्रम पर डाला प्रकाश तो कही निकाली वाहन रैली, प्रतिभाओं का भी किया सम्मान | Respect of Maharana Pratap's Jubilee | Patrika News

video: प्रताप की जयंती पर शौर्य व पराक्रम पर डाला प्रकाश तो कही निकाली वाहन रैली, प्रतिभाओं का भी किया सम्मान

locationटोंकPublished: Jun 17, 2018 11:03:52 am

Submitted by:

pawan sharma

वक्ताओं ने महाराणा के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला तथा उनके आदर्शों से प्रेरणा लेने की बात कही।
 

Pratap jayanti

कार्यक्रम में वक्ताओं ने महाराणा प्रताप के शौर्य पूर्ण जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

उनियारा . श्रीराजपूत महासभा तहसील शाखा उनियारा की ओर से राणी सुशील कंवर विवेकानन्द माध्यमिक विद्या मंदिर में महाराणा प्रताप की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तहसील अध्यक्ष शिवनन्दन सिंह नरूका, विशिष्ट अतिथि श्रवण सिंह नरूका एवं राजेन्द्र सिंह हाड़ा सहित गणमान्य लोगों ने महाराणा प्रताप के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने महाराणा प्रताप के शौर्य पूर्ण जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भंवर सिंह हाड़ा ने की। संचालन समाज के तहसील मंत्री भीमसिंह गौड़ एवं लोकेश सिंह नरूका ने किया।
जबकि कार्यक्रम में विजय सिंह नरूका, इन्द्रसिंह, सुल्तान सिंह, बृजराज सिंह, अभय सिंह शक्तावत, गोविन्द सिंह, पूर्व पार्षद दीपेन्द्र सिंह, जयदीप सिंह, केपू सिंह, हिम्मत सिंह, योगेन्द्र सिंह गौड़ मौजूद थे।

प्रताप के व्यक्तित्व एवं कार्यों पर प्रकाश डाला
मालपुरा. सदरपुरा रोड स्थित राजकीय स्वामी विवेकानन्द मॉडर्न स्कूल में महाराणा प्रताप की जयन्ती मनाई गई। सेवा भारती समिति की ओर से आयोजित समारोह में राजपुरा सरपंच रामअवतार शर्मा ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की।
कार्यक्रम में सेवा भारती के प्रान्त कार्य समिति सदस्य मुख्य वक्ता रमेश चन्द शर्मा जयपुर ने महाराणा प्रताप के व्यक्तित्व एवं कार्यों पर प्रकाश डाला।

सरपंच रामअवतार शर्मा ने महाराणा प्रताप कॉलोनी के गाडिय़ा लुहार परिवारों के लिए आवास, पेयजल, विद्युत व मन्दिर सहित सामुदायिक भवन बनाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में मथुरालाल गुर्जर, गोविन्द नारायण विजय, बाबूलाल यादव, जगदीशलाल गुर्जर ने भी विचार व्यक्त किए।

वाहन रैली निकाली
देवली . महाराणा प्रताप जयंती वाहन पर रैली निकाली गई। इस दौरान महाराणा प्रताप के चित्र के समक्ष माल्यार्पण किया गया तथा वाहन में झांकी सजाई। वाहन रैली महाराणा प्रताप सर्किल से रवाना होकर छतरी चौराहा, ममता सर्किल व चर्च रोड होते हुए गुजरी।
इसमें शामिल कार्यकर्ता महाराणा प्रताप के जयकारे लगाते चल रहे थे, जो बाद में अग्निशमन केन्द्र स्थित प्रताप पाठशाला पहुंची। जहां वक्ताओं ने महाराणा के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला तथा उनके आदर्शों से प्रेरणा लेने की बात कही।
पाठशाला संचालक हंसराज शर्मा ने बताया कि गाडिय़ा लुहार जाति के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। इस दौरान राजपूत समाज के जिलाध्यक्ष महेन्द्र सिंह राणावत, संरक्षक राजेन्द्र सिंह, भागीरथ सिंह, महामंत्री रणवीर सिंह चौहान, भारत सिंह, जसवंत सिंह चौहान आदि थे।
शौर्य व पराक्रम पर प्रकाश डाला
टोडारायसिंह . कस्बे में महाराणा प्रताप की जयन्ती मनाई। कार्यक्रम के तहत राजपूत महासभा के तहसील अध्यक्ष मदनसिंह नरूका, दशरथ सिंह नाथावत, जितेन्द्र सिंह, गजेन्द्र सिंह, दिलीप सिंह, नरेन्द्र शर्मा, सरप्रताप सिंह ने महाराणा प्रताप के चित्र समक्ष पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान महाराणा प्रताप के जीवन व शौर्य पराक्रम पर प्रकाश डाला।
राणोली-कठमाणा . झिराना में महाराणा प्रताप की जयंती हर्षोल्लास पूर्व मनाई गई। इस मौके तेजसिंह राजावत ने कहा कि प्रताप त्याग, तपस्या, स्वतंत्रता के पुजारी थे।

मुकेश कुमार शर्मा ने कहा कि महाराणा प्रताप के स्वाभिमान, त्याग, बलिदान का संदेश हम सबके लिए प्रेरणादायी है।
इस मौके दशरथसिंह, नेहनूलाल जाट, हनुमान रूवाला, शंभूसिंह राजावत, अंंकुश दाधीच, हैप्पी बन्ना, सूर्यप्रतापसिंह राजावत, हर्ष आदि उपस्थित थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो