scriptvideo: फ्लैग मार्च कर भय मुक्त मतदान एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने का दिया संदेश | Police and CISF jawans flag marches | Patrika News

video: फ्लैग मार्च कर भय मुक्त मतदान एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने का दिया संदेश

locationटोंकPublished: Nov 12, 2018 06:44:32 pm

Submitted by:

pawan sharma

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

police-and-cisf-jawans-flag-marches

video: फ्लैग मार्च कर भय मुक्त मतदान एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने का दिया संदेश

उनियारा. कस्बे व क्षेत्र में पुलिस एवं सीआईएसएफ के सशस्त्र जवानों ने भय मुक्त, शांतिपूर्ण मतदान एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च निकाला।

रविवार को पुलिस उपाधीक्षक विजय कुमार, सीआईएसएफ के कम्पनी कमांडेंट जसवंत सिंह व उनियारा थाना प्रभारी संग्रामसिंह राजावत के नेतृत्व में पलाई, चतरपुरा, महाराजपुरा, झालरा, मोहम्मदगढ़, खातोली, झुण्ड़वा, रोहित, आदि गांवों के अलावा कस्बे के खातोली गेट, जोशियों के मोहल्ला, बंधे की बारी, गढ़ रोड़, कटला गेट, सदर बाजार, मुख्य बाजार, रघुनाथ जी के मंदिर, न्यू मार्केट, चिकित्सालय रोड़, मदिना मार्केट, ककोड़ गेट दरवाजा, सरदार सिंह सर्कल, बस स्टैण्ड, नैनवां रोड, टोंक रोड आदि क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया।
इस दौरान लोगों को भय मुक्त होकर मतदान करने एवं चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कहा। पुलिस अधिकारियों एवं सीआईएसएफ के सशस्त्र जवानों ने मतदान केन्द्रों के आसपास की जानकारी ली।
वहीं क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में पुलिस के सायरन की आवाज सुनकर तथा पुलिस एवं सीआईएसएफ के सशस्त्र जवानों के लवाजमे को देख ग्रामीण जन किसी अनहोनी घटना का अंदेशा होने की संभावना तले दहशत में आ गए, लेकिन ग्रामीणों को जब पता चला कि विधानसभा चुनाव में 7 दिसम्बर को मतदान के लिए यह फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है। तब जाकर जिज्ञासा शांत हुई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो