script

मौसमी बीमारियों की चपेट से बैहाल रोगी, एक चिकित्सक के भरोसे दर्जनों पंचायतें

locationटोंकPublished: Oct 17, 2019 03:11:16 pm

Submitted by:

pawan sharma

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कई दिनों से एक चिकित्सक के भरोसे संचालित किया जा रहा है।
 

मौसमी बीमारियों की चपेट से बैहाल रोगी, एक चिकित्सक के भरोसे दर्जनों पंचायतें

मौसमी बीमारियों की चपेट से बैहाल रोगी, एक चिकित्सक के भरोसे दर्जनों पंचायतें

दूनी. जिले के जयपुर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग के देवली व टोंक के मध्य व दो दर्जन पंचायतों से जुड़ा दूनी तहसील मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कई दिनों से एक चिकित्सक के भरोसे संचालित किया जा रहा है।
read more:खुदाई के दौरान कुएं की दीवार ढहने से दो किसान की हुई मौत

मौसम बदलने के साथ बढ़ी मौसमी बीमारियों के चलते स्वास्थ्य केन्द्र में लग रही मरीजों भीड़ को देख रोगी स्थानीय झोलाछाप या देवली-टोंक के सरकारी व निजी अस्पतालों की ओर उपचार कराने दौड़ रहे है।
वहीं सर्जन व महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ के नहीं होने से राजमार्ग पर दुर्घटना में घायलों एवं प्रसूताओं को तो सीधे टोंक रैफर किया जा रहा है। इससे उन्हें आर्थिक के साथ शारिरिक परेशानी उठानी पड़ रही है। उल्लेखननीय है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दूनी में पांच चिकित्सक के पद स्वीकृत है।
read more:बजरी से भरे दो डंपर, ट्रैक्टर-ट्रॉली व रैकी कर रही कार को जब्त कर दो जनों को किया गिरफ्तार

इसमें सर्जन व महिला एवं प्रसूती रोग विशेषज्ञ का पद तो कई सालों से रिक्त चल रहा है। वही विभाग ने कार्यरत चिकित्सक अमजद अली का स्थानांतरण अंयत्र कर दिया तो चिकित्सक सुरेश मीणा लम्बी बीमारी का अवकाश लेकर चले गए। पीछे अकेले रहे चिकित्सक सुनील शर्मा कई दिनों अस्पताल में रोगियों को देखने के साथ-साथ व्यवस्थाएं भी संचालित कर रहे है।
read more:कोटा में कहर बरपा रहा डेंगू, एक ही दिन में 15 लोग शिकार, घरों में लार्वा मिलने पर काटे चालान


कई बार अवगत कराया, नहीं हुई सुनवाई
विभाग के उच्चधिकारियों को कई बार मौखिक व लिखित रूप में अवगत कराए जाने के साथ ही आयोजित होने वाली जिलास्तरीय बैठक में भी कई बार चिकित्सकों के रिक्त पदों को भरने की मांग उठाई पर सुनवाई नहीं हुई।
-डॉ. सुनील शर्मा, चिकित्साप्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, दूनी

ट्रेंडिंग वीडियो