script‘संगठन को मजबूत बनाने में युवाओं की भागीदारी महत्वपूर्ण है’ | Participation of youth | Patrika News

‘संगठन को मजबूत बनाने में युवाओं की भागीदारी महत्वपूर्ण है’

locationटोंकPublished: Sep 24, 2018 03:23:31 pm

Submitted by:

jalaluddin khan

निवाई. विधानसभा क्षेत्र के मूण्डिया में कांग्रेस के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता प्रकोष्ठ के प्रहलादनारायण बैरवा ने ग्रामीणों से रुबरु होकर समस्याएं सुनी।

समस्याएं

निवाई के मूंडिया में लोगों की समस्याएं सुनते कांग्रेस नेता प्रहलादनारायण बैरवा।

निवाई. विधानसभा क्षेत्र के जनमत मानस अभियान के तहत मूण्डिया सहित कई ढाणियों में कांग्रेस के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव प्रहलादनारायण बैरवा ने ग्रामीणों से रुबरु होकर समस्याएं सुनी।
महासचिव प्रहलाद नारायण बैरवा ने कहा कि संगठन को मजबूत बनाने में युवाओं की महत्वपूर्ण भागीदारी होती है। उन्होंने कहा कि यूथ मजबूत होगा तो संगठन मजबूत होगा। इस अवसर पर एडवोकेट रामावतार चौधरी, एडवोकेट भरतयादव, सरपंच शंकरलाल मीणा, राजूलाल, छोटूलाल बैरवा, ग्यारसीलाल, इकाई अध्यक्ष हनुमान मीणा, पूर्व सरपंच रामगोपाल मीणा, एसके मीणा आदि मौजूद थे।
इस दौरान बैरवा ने मूण्डिया सहित यादव, झीलों की ढाणी एवं कीरों की ढाणी में जनसम्पर्क करके लोगों की समस्याएं सुनी।

भाजयुमो हस्ताक्षर अभियान चलाएगा
टोंक. भाजयुमो के पंडित दीनदयाल एवं पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी शहर मंडल के पदाधिकारियों की बैठक भाजयुमो जिलाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई। इसमें 28 सितम्बर को टोंक विधानसभा क्षेत्र में होने वाली राजस्थान गौरव यात्रा की तैयारी को लेकर चर्चा की गई। बैठक में तय किया गया कि टोंक में युवा मोर्चा राज्य सरकार के 5 सालों के कार्यकाल को लेकर हस्ताक्षर अभियान एवं पीले चावल बांटने का कार्यक्रम करेगा।
युवा मोर्चा दो हजार कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री का स्वागत करेगा। बैठक में विधानसभा विस्तारक जितेंद्र सिंह शेखावत, जिला महामंत्री शैलेंद्र चौधरी, उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह पवार, मंत्री आशीष शर्मा, मनीष बैरवा, सूर्यांश सिंह, दीनदयाल मंडल संयोजक पंकज पहाडिय़ा, श्यामा प्रसाद मंडल संयोजक हेमचंद सैनी, मीडिया प्रभारी सुबोध शर्मा आदि मौजूद थे।
अभाव-अभियोग सुने
उनियारा. महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव कंचन मीणा ने विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में दौरा कर लोगों से सम्पर्क किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणो के अभाव अभियोग सुने। उन्होंने ककोड़, ढिकोलिया, बनेठा, सूंथड़ा, उनियारा, खेलनिया, गोठड़ा आदि स्थानों का दौरा किया। इस दौरान पूर्व सरपंच बजरंग लाल मीणा, देवा गुर्जर, सुरज बैरवा, मोहम्मद आसिफ, खुर्शीद, देवेन्द्र शर्मा, राजेन्द्र सैन, नवदीप आदि मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो