scriptगुर्जर ने राहुल गांधी के जयपुर दौरे की जानकारी दे ग्रामीणों की सुनी समस्याएं | List of Rahul Gandhi's information about Rahul Gandhi's visit to Jaipu | Patrika News
टोंक

गुर्जर ने राहुल गांधी के जयपुर दौरे की जानकारी दे ग्रामीणों की सुनी समस्याएं

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की जयपुर में प्रस्तावित रैली के लिए कांग्रेस के नेताओं ने गांवों में जनसम्पर्क किया
 

टोंकAug 10, 2018 / 06:22 pm

pawan sharma

Public relations

टोंक के उनियारा क्षेत्र में ग्रामीणों की समस्याएं सुनते डॉ. विक्रमसिंह गुर्जर।

टोंंक. कांग्रेस नेता डॉ. विक्रमसिंह गुर्जर ने गुरुवार को उनियारा क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याएं जानी तथा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने लोगों को
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हुल गांधी के जयपुर दौरे की जानकारी दी।
विक्रमसिंह गुर्जर ने बताया कि जयपुर आगमन को लेकर उन्होंने उनियारा क्षेत्र के नयागांव, ककोड़, शिवराजपुरा, लिया,बाजोलिया आदि क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं में राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे को लेकर भारी उत्साह दिखाई दिया।
विक्रम सिंह गुर्जर ने ग्रामीणों की समस्याएं सुन कर अधिकारियों से मिल कर निराकरण कराने का भी आश्वासन दिया। इस मौके पर रामसहाय मीना राजू जाट, गिरिराज, गोपीचंद धाकड़, सीताराम धाभाई, आशाराम लाकडा, बुधराम कल्यानपुरा, मोरपाल, हेमराज, रामभजन, राधेश्याम, हंसराज, लक्ष्मीनारायण, श्योजीलाल, रामलाल, जमना ने अधिक से अधिक संख्या में जयपुर जाने की बात कही।

कारण बताओ नोटिस जारी
निवाई .पंचायत समिति में राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान के अंतर्गत पंचायत समिति प्रधान चंद्रकला गुर्जर के नेतृत्व में परिसर में श्रमदान किया गया। इस दौरान समय पर नहीं पहुंचने वाली एवं अनुपस्थित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
विकास अधिकारी हनुमान मीणा ने बताया कि ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लल्लूलाल मीणा, पंचायत समिति में कार्यरत नारसिंह, बीरबल मीणा, राजेंद्र महावर, सगराम सोनी, रूपेश्वर छाबड़ी, प्रगति जैन, कमलेश कुमार, प्रेमचंद माली, केदारप्रसाद शर्मा, रेणु प्रजापति, मनरेगा के कर्मचारी हंसराज मीणा, विजय कुमार, तान्या सिसोदिया, सुमित शर्मा, नजीर मोहम्मद, अनिल कुमार,
ओम कंवर, ललिता बलाई, किशन सिंह, रतनलाल रेगर, कमलेशकुमार शर्मा, देवेंद्र कुमार, सूरजमल शर्मा, परमेश्वर चौधरी, पप्पूलाल मीणा, दिनेशकुमार मीणा, अनीता मीणा सहित महिला एवं बाल विकास एवं चिकित्सा विभाग के सभी कर्मचारियों को अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं
समस्याएं सुन निराकरण कराने की बात कही।
अलीगढ़. कांग्रेस प्रदेश सचिव कुलदीप सिंह राजावत ने अलीगढ़ में लोगों की समस्याएं सुन निराकरण कराने की बात कही। इस मौके पर यूथ जिलाध्यक्ष शाहजेब खान, एनएसयूआई महासचिव शाहिल नकवी, नवल शर्मा, चन्द्रमोहन सलीम खान आदि मौजूद थे।

Home / Tonk / गुर्जर ने राहुल गांधी के जयपुर दौरे की जानकारी दे ग्रामीणों की सुनी समस्याएं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो