script

जोधपुरिया लक्खी मेले में होगा राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह, ऑनलाइन आवेदनों के लिए पोर्टल शुरू

locationटोंकPublished: Jul 22, 2019 02:25:14 pm

Submitted by:

pawan sharma

Jodhpuria Lakhki Fair श्री देवधाम जोधपुरिया में होने वाले लक्खी मेले में समाज का राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित होगा। जिसमें कक्षा 10 व 12 बोर्ड परीक्षा में निर्धारित अंक लाने वाले प्रतिभाओं को सम्मानीत किया जाएगा।

jodhpuria-lakki-mela-will-be-honored-with-talent

जोधपुरिया लक्खी मेले में होगा राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह, ऑनलाइन आवेदनों के लिए पोर्टल शुरू

निवाई. श्री देवनारायण मंदिर ट्रस्ट देव धाम जोधपुरिया एवं गुर्जर प्रतिभा विकास समिति राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में 9 वें राज्य स्तरीय गुर्जर प्रतिभा सम्मान समारोह 2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए मंदिर ट्रस्ट की अधिकृत वेबसाइट पर पोर्टल का रविवार को ट्रस्ट के नवनियुक्त अध्यक्ष सुरज्ञानसिंह खाटरा ने शुरुआत की।
अध्यक्ष ने बताया कि श्री देवधाम जोधपुरिया में होने वाले लक्खी मेले में समाज का राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित होगा। जिसमें कक्षा 10 व 12 बोर्ड परीक्षा में निर्धारित अंक लाने वाले प्रतिभाओं को सम्मानीत किया जाएगा। जिसके लिए आवेदकों को मंदिर ट्रस्ट की वेबसाइट पर आवेदन ऑनलाइन करने होंगे।
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष लक्ष्मण रग्गल, पूर्व सरपंच धन्नालाल चाड, टोडारायसिंह प्रतिभा सम्मान समारोह के संयोजक गिरिराजप्रसाद मावई, प्रधानाचार्य गिर्राज गुर्जर, संयोजक सुरेशचंद हर्सल, व्याख्याता एडवोकेट सुरज्ञान गुर्जर, सूरजकरण गुर्जर, लालाराम गुर्जर, लक्ष्मण गुर्जर, श्रवण चौहान, देवलाल मेंबर, मनफूल गुर्जर, रामजीलाल डोई, रामकरण हरसाना, श्रवण भोपा मौजूद थे।
सहस्त्र घट का हुआ आयोजन
मालपुरा . सावन माह में उपखण्ड के जयसिंहपुरा गांव स्थित हणुति हनुमान मन्दिर में श्री हरिहर महादेव मन्दिर में शनिवार को सहस्त्र घट का आयोजन किया गया । पं. मनिष शास्त्री के सान्निध्य में पं.मुकेश शर्मा, पं. रामजीलाल शर्मा, पं. नन्दकिशोर शर्मा, पं. कन्हैया लाल शर्मा ने मंत्रोच्चारण के साथ भगवान महादेव का सहस्त्र घट किया।
इस अवसर पर भगवान महादेव के पंचामृत अभिषेक किया गया। कार्यक्रम में गोविन्द नारायण शर्मा, अंकित जैन, रामसिंह, श्योजीराम, रामचरण, गोपाल गुर्जर सहित कई श्रद्वालुओं ने भाग लिया। पण्डितों की ओर से महामृत्युंजय के जाप किए गए। भगवान श्री हरिहर महादेव की मनमोहक झांकी भी सजाई गई।
Tonk News in Hindi, Tonk Hindi News

ट्रेंडिंग वीडियो