scriptमुनि के मंगल प्रवेश पर श्रद्धालुओं ने चरण-प्रक्षालन कर लिया आशीर्वाद | Jain Muni Vishrant Sagar Ki Mangal Admission | Patrika News

मुनि के मंगल प्रवेश पर श्रद्धालुओं ने चरण-प्रक्षालन कर लिया आशीर्वाद

locationटोंकPublished: Apr 05, 2019 07:05:01 pm

Submitted by:

pawan sharma

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

jain-muni-vishrant-sagar-ki-mangal-admission

मुनि के मंगल प्रवेश पर श्रद्धालुओं ने चरण-प्रक्षालन कर लिया आशीर्वाद

टोडारायसिंह. कस्बे में जैन मुनि विश्रांत सागर का ससंघ बैण्ड बाजे के साथ मंगल प्रवेश हुआ। मंगल प्रवेश पर श्रद्धालु मुनि विश्रांत सागर को ससंघ कृषि मण्डी से श्री दिगम्बर जैन पदमप्रभु जिनालय तक बैण्डबाजे के साथ जुलूस में लेकर आए।
जहां जगह-जगह जैन समाज के महिला-पुरुषों ने चरण-प्रक्षालन कर आशीर्वाद लिया। इधर, मंदिर में आयोजित धर्मसभा में कहा कि मनुष्य किसी भी समाज व कुल में पैदा होता है तो शाकाहारी पैदा होता है।
नवजात शिशु कभी मांसाहारी नहीं होता। उसे परिवेश में मिलने वाले संस्कारों से मांसाहारी बनता है। उन्होंने कहा मनुष्य अच्छे कुल में पैदा होने के बावजूद यदि संगति गलत है तो गलत राह में जाएगा।
और निम्न कुल में पैदा होने वाले मनुष्य की संगति अच्छे परिवेश में है तो सही राह चुनेगा। यदि इंसान संतों की संगत करता है। तो पुण्य को प्राप्त करता है। जहां भी साधू संतों के चरण पड़ते है।
वो जगह पवित्र हो जाती है। इस दौरान जैन समाज के मोहनलाल अग्रवाल, नरेन्द्र कनोई, पवन सर्राफ, प्रेमचंद झण्डा, विनोद झण्डा, दिनेश बाकलीवाल, ज्ञानचंद भटेडा, मदनलाल जैन समेत अन्य लोग मौजूद थे।

गणेश पूजन व झण्डारोहण किया
बंथली. आदर्श मीणा समाज सेवा संस्था की ओर आयोजित होने वाले मीणा समाज के सातवें विवाह सम्मेलन को लेकर संस्था के पदाधिकारियों ने बुधवार को गणेश पूजन कर झण्डारोहण किया।
समिति के राकेश मीणा खेड़ा ने बताया कि पदाधिकारियों ने सुबह सात बजे गणेश पूजनकर उन्हें विवाह सम्मेलन का निमंत्रण दिया। इसके बाद विवाह स्थल स्थित सतवाड़ा गाव पहुंच कर झण्डारोहण किया।

गौरतलब हैं मीणा समाज का सातवां विवाह सम्मेलन सतवाड़ा (बालागढ़) में 18 मई को होगा। इस मौके पर पूर्व प्रधान श्योपाल मीणा, मिश्रीलाल मीणा, देवलाल मीणा, जगदीश मीणा, हेमराज मीणा व अन्य थे।

ट्रेंडिंग वीडियो