scriptचाइल्ड राइट्स क्लब का गठन कर बाल अधिकारों के प्रति संरक्षण की जानकारी दी | Information about protection of child rights | Patrika News
टोंक

चाइल्ड राइट्स क्लब का गठन कर बाल अधिकारों के प्रति संरक्षण की जानकारी दी

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

टोंकNov 21, 2018 / 04:53 pm

jalaluddin khan

information-about-protection-of-child-rights

टोडारायसिंह. थडोली में बाल अधिकारो को लेकर गठित चाइल्ड राइट्स क्लब सदस्य।

टोडारायसिंह. अन्तर्राष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस पर थडोली में मीनेष शिक्षा एवं ग्रामीण विकास संस्थान कुरासिया के तहत संत रविदास चाइल्ड राइट्स क्लब का गठन कर बालकों को बाल अधिकारों उनके संरक्षण की जानकारी दी। कार्यक्रम के तहत बच्चों को उनके अधिकारो के प्रति जागरूक करने बाल सहभागिता को बढ़ावा देने के बारे में बताया।
साथ ही सामाजिक मूल्यों से अवगत कराते हुए कक्षा 6 से 8 तक के करीब दो दर्जन बालको का चाइल्ड राइट्स कल्ब का गठन कर दीपक गुर्जर को क्लब अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

संस्था सचिव नरेश मीणा ने बालको को 6 वर्ष से 14 वर्ष की आयु तक सरकार द्वारा नि:शुल्क शिक्षा अनिवार्य देने के साथ उनको बालश्रम व भिक्षावृति से जुड़े बच्चों को मुक्त कराने, शोषित व उत्पीडि़त अनाथ बालको को समाज की मुख्य धारा से जोडऩे तथा राइट्स क्लब से जोडऩे पर जोर दिया। इस दौरान मोहनलाल परसोया, ईश्वरलाल गुर्जर, दीपक वर्मा, हरिराम मीणा समेत अन्य लोग मौजूद थे।
सांस्कृतिक व खेल प्रतियोगिता आयोजित
बरवास. आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छाण बास सूर्या में अन्तर्राष्ट्रीय बाल दिवस का कार्यक्रम वल्र्ड विजन द्वारा आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय व वद्र्धमान उच्च प्राथमिक विद्यालय के 300 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
इसमें प्रधानाचार्य हरीसिंह मीणा ने बच्चों को अन्तर्राष्ट्रीय बाल दिवस के बारे में बताया। बच्चों ने सांस्कृतिक व खेल प्रतियोगिता में भाग लिया। कार्यक्रम में रामफूल चौधरी वरिष्ठ अध्यापक, यज्ञ्क्रारायण, बंशीलाल एस.डी.एम.सी. के सदस्य, सोनू एन्थोनी वल्र्ड विजन इण्डिया के स्टाफ, ज्ञान चन्द जैन (सचिव वद्र्धमान उच्च प्राथमिक विद्यालय छाण बास सूर्या) एवं समस्त स्टॉफ के साथियों नेभाग लिया। सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढकऱ हिस्सा लिया एवं पुरस्कर वितरण भी किया गया।

Home / Tonk / चाइल्ड राइट्स क्लब का गठन कर बाल अधिकारों के प्रति संरक्षण की जानकारी दी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो