script

बजरी से भरे ट्रैक्टर ने कार के मारी टक्कर,अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी हुए गंभीर घायल

locationटोंकPublished: Oct 18, 2019 07:17:12 pm

Submitted by:

pawan sharma

Accident: बजरी से भरे ट्रैक्टर ने कार के टक्कर मार दी, जिससे पांच जने घायल हो गए।
 

बजरी से भरे ट्रैक्टर ने कार के मारी टक्कर,अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी हुए गंभीर घायल

बजरी से भरे ट्रैक्टर ने कार के मारी टक्कर,अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी हुए गंभीर घायल

निवाई. नोहटा मोड़ पर गुरुवार शाम करीब 6 बजरी से भरे ट्रैक्टर ने कार के टक्कर मार दी, जिससे पांच जने घायल हो गए। जानकारी के अनुसार खिरनी निवासी व सवाईमाधोपुर के अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी एजाज अली खिरनी से जयपुर शादी में जा रहे थे। इस दौरान नोहट्टा मोड़ पर तेज गति से बजरी भरकर आ रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी और चालक ट्रैक्टर लेकर भाग छूटा।
read more:प्रदेश में पहला केन्द्र बन रहा है टोंक में, सरकारी स्तर पर अल्पसंख्यक महिलाएं कर सकेंगी आइटीआइ

घटना के दौरान आस-पास बजरी से भरें दर्जनों डंपर, ट्रैक्टर-ट्रॉली और गाडिय़ों में बजरी भरने वाली मशीनें वाले भी अपने-अपने वाहन लेकर भाग छूटे। सभी घायलों को108 एम्बुलेंस से निवाई लाया गया। जहां गंभीर घायल हुए अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी एजाज अली पुत्र लियाकत अली का प्राथमिक उपचार कर को चिकित्सकों ने जयपुर रैफर कर दिया। और कार बैठे मोहम्मद जैद, आबिद अली, अशरफ अली और मुबीन खान का राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय में उपचार जारी हैं।
read more:मालपुरा में 68 सीसीटीवी कैमरों से शहर की हर गतिविधियों पर निगरानी


तहसीलदार से उलझना पड़ा भारी, पुलिस ने किया शांतिभंग में गिरफ्तार
देवली. हनुमाननगर थाना क्षेत्र के मायला पोल्या गांव में बजरी का परिवहन कर ले जा रहे ट्रैक्टर ट्रॉली को जहाजपुर तहसीलदार ने पकड़ लिया। इस दौरान ट्रैक्टर चालक ने कार्रवाई कर रहे तहसीलदार से झगड़ा करने लगा। इस पर पुलिस ने उसे शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया।
थाना पुलिस ने बताया कि मामले में पुलिस ने प्रधान मीणा निवासी सांतवगढ़ को शंातिभंग में गिरफ्तार किया। गिरफ्तार चालक मायला पोल्या गांव की ओर से बजरी परिवहन कर ले जा रहा था। इस दौरान गश्ती कर रहे जहाजपुर तहसीलदार मुकुंद सिंह ने टै्रक्टर को रुकवा दिया।
read more:घर से बाहर निकलते ही महिला से चेन स्नैचिंग का प्रयास, लोगों ने पिछा किया तो बाइक छोड़ भागा आरोपी

इससे गुस्साएं चालक ने तहसीलदार का विरोध किया तथा झगडऩे लगा। तहसीलदार की सूचना पर हनुमाननगर मौके पर पहुंची तथा चालक को गिरफ्तार कर लिया। वहीं खनिज विभाग को चालक के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

ट्रेंडिंग वीडियो