script15 सूत्रीय मांगों के निराकरण की मांग, काली पट्टी बांध कर जताया विरोध | Exhibit of work performed | Patrika News

15 सूत्रीय मांगों के निराकरण की मांग, काली पट्टी बांध कर जताया विरोध

locationटोंकPublished: Aug 11, 2017 06:08:00 pm

Submitted by:

pawan sharma

कर्मचारियों ने दी गिरफ्तारियां, जिला प्रमुख को सौंपा ज्ञापन

 राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ

राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ ने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर जिला प्रमुख को ज्ञापन सौंपा।

टोंक.

मांगों का निस्तारण नहीं होने पर गुरुवार को तीसरे दिन भी जिलेभर के मंत्रालयिक कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहे। इसके चलते कार्यालयों में कामकाज नहीं हो पाया। महासंघ के जिला महामंत्री राजेन्द्र च्यवनगौड़ ने बताया कि तीन सूत्रीय मांगों को लेकर जिले के सभी मंत्रालयिककर्मी अवकाश पर रहे।
इस दौरान डाक बंगले में बैठक कर पूर्व केन्द्रीय मंत्री सावरमल जाट को श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद मांगों को लेकर जिला प्रमुख को ज्ञापन सौंपा। महामंत्री ने बताया कि शुक्रवार को माता वैष्णोदेवी मन्दिर में सदबुद्धि यज्ञ का आयोजन किया जाएगा।
इसी प्रकार मांगों का निस्तारण नहीं होने पर अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ से जुड़े सवा सौ कर्मचारियों ने गुुरुवार को सामूहिक रूप से गिरफ्तारियां दी। महासंघ के जिला महामंत्री सज्जनसिंह ने बताया कि महासंघ से जुड़े विभिन्न संगठनों के कर्मचारी दोपहर को डाक बंगले में एकत्र हुए। इसके बाद वेतन कटौती आदेश वापस लेने, प्रबोधकों को शिक्षक बनाने, समान काम, समान वेतन लागू करने, केन्द्रीय कर्मचारियों के समान एरियर, बोनस देने समेत 15 सूत्रीय मांगों के निराकरण की मांग की।
 इसके बाद नारे लगाते हुए कर्मचारी जुलूस के रूप में घंटाघर क्षेत्र पहुंंचे। यहां प्रदेश पदाधिकारी भंवररणजीतसिंह, मदनसिंह, अर्जुन शर्मा, नारायणसिंह, प्रहलाद मीणा, ज्ञानसिंह, लादूलाल चौधरी जसवन्तसिंह नरूका, महमूद शाह आदि ने विचार व्यक्त किए। इसके बाद 129 कर्मचारियों ने कलक्ट्रेटपरिसर पहुंचकर गिरफ्तारी दी। पुलिसकर्मियों ने उन्हें थोड़ी दूर लेकर छोड़ दिया।

कार्य का बहिष्कार कर किया प्रदर्शन
निवाई . अहिंसा सर्किल पर गुरुवार को राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर मांगों को लेकर संघ के अध्यक्ष राधाकिशन चौधरी के नेतृत्व में मंत्रालयिक कर्मचारियों ने कार्यों का बहिष्कार करके मशाल एवं मोमबत्ती जलाकर प्रदर्शन किया।

इस दौरान प्रांतीय संगठन मंत्री राजेन्द्र पारीक, देवेन्द्र वैष्णव, पारस जैन, सुनील जैन, रमाकान्त शर्मा, रमेश सैनी, बुद्धि प्रकाश शर्मा, राजेन्द्र, परमेश्वर चौधरी, संतोष शर्मा, प्रेमचन्द कुमावत, गुलाब मीणा, बबलसिंह गुर्जर, विष्णु बारेठ, जितेन्द्र माथुर, प्रहलाद मीणा एवं गोविन्द पारीक सहित कई कर्मचारी मौजूद थे। 

मंत्रालिक कर्मचारी रहे अवकाश पर
उनियारा. वेतन विसंगतियों एवं सचिवालय कर्मचारियों के समान वेतन एवं भत्ते की मांग कर रहे मंत्रालयिक कर्मचारी गुरुवार को भी अवकाश पर रहे। ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा ने बताया कि तीन सूत्रीय मांगों पर विचार विमर्श किया गया एवं अगिम रणनीति तय की गई। इस दौरान शिवनारायण, ललित, सत्यनारायण, देवकीनंदन, देवेन्द्र, रतनलाल, देवनारायण आदि मौजूद थे।
मालपुरा. राजस्थान मंत्रालयिक महासंघ के आह्वान पर तीन सूत्री मांगों को लेकर मंत्रालयिक कर्मचारियों की ओर से किया जा रहा आन्दोलन तीसरे दिन भी जारी रहा। इस दौरान स्थानीय शाखा के अध्यक्ष हरिसिंह, उपाध्यक्ष अशोक काबरा, ओमप्रकाश नामा, जयनारायण जाट, संजय शर्मा सहित कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। वहीं कर्मचारियों के आन्दोलन में जाने से सरकारी कार्यालय सूने पड़े रहे। संघ के मंत्री जयनारायण जाट ने बताया कि शुक्रवार को विधायक कन्हैया चौधरी को ज्ञापन सौंपा जाकर वाहन रैली निकाली जाएगी।

काली पट्टी बांध कर जताया विरोध
उनियारा. क्षेत्र में नियुक्त राजस्थान राज्य अधीनस्थ कम्प्यूटर कर्मचारी संघ की ओर से पंचायत समिति एवं उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में कार्यरत सूचना सहायकों ने प्रदेश संगठन के आह्वान पर ब्लॉक अध्यक्ष दुर्गाशंकर मीना के नेतृत्व में काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराया।
उन्होंने बताया कि सरकार लम्बे समय से सूचना सहायकों जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत कार्मिकों की अनदेखी कर रही है। उन्होंने छठे वेतनमान की विसंगतियों को दूर करते हुए सहायक प्रोग्रामर की ग्रेड-पे 3600 से बढ़ाकर 42 करने आदि शामिल है। प्रदर्शन करने वालों में सूचना सहायक उम्मेद गुर्जर, अनिल महावर, हेमन्त जांगिड़ आदि शामिल थे। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो