scriptसर्दी में भी पानी को तरस रहे ग्रामीण, महिलाओं ने पानी की टंकी पर चढक़र प्रदर्शन किया | Even in winter, people crave water | Patrika News

सर्दी में भी पानी को तरस रहे ग्रामीण, महिलाओं ने पानी की टंकी पर चढक़र प्रदर्शन किया

locationटोंकPublished: Nov 15, 2018 08:47:29 am

Submitted by:

pawan sharma

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

even-in-winter-people-crave-water

सर्दी में भी पानी को तरस रहे ग्रामीण, महिलाओं ने पानी की टंकी पर चढक़र प्रदर्शन किया

मालपुरा. उपखण्ड के डिग्गी गांव में बुधवार को पानी की समस्या से परेशान महिलाओं ने जलदाय विभाग के कार्यालय के सामने प्रदर्शन करते हुए पानी की समस्या से निजात दिलाने की मांग की। वही महिलाओं ने पानी की टंकी पर चढक़र प्रदर्शन किया।
महिलाओं ने बताया कि डिग्गी में दो दिन में एक बार पानी की सप्लाई की जाती है, जिसमें भी मीठे पानी के स्थान पर खारा पानी सप्लाई किया जा रहा है, जो पीने योग्य नहीं है। परेशान महिलाओं ने जलदाय विभाग के कार्यालय के सामने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।
महिलाओ ने बताया कि डिग्गी में पानी की सप्लाई के लिए किरावल से पानी की लाइन को शुरु करने के लिए 6 3 लाख रुपए की स्वीकृति के बावजूद अधिकारियों की मनमानी के चलते समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। महिलाएं अपनी मांगों को लेकर पानी की टंकी पर भी चढऩे लग गई। इस पर पुलिस, ग्रामीणों व जलदाय विभाग के कर्मचारी की समझाइश से उनको नीचे उतारा गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो