scriptटोंक- जिले की चार विधानसभा क्षेत्रों में जांच के बाद 18 नामांकन पत्र हुए खाारिज, टोंक में 11 प्रत्याशी है चुनाव मैदान में | Dismissed 18 nominations after investigation | Patrika News

टोंक- जिले की चार विधानसभा क्षेत्रों में जांच के बाद 18 नामांकन पत्र हुए खाारिज, टोंक में 11 प्रत्याशी है चुनाव मैदान में

locationटोंकPublished: Apr 14, 2020 03:27:31 pm

Submitted by:

pawan sharma

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

dismissed-18-nominations-after-investigation

टोंक- जिले की चार विधानसभा क्षेत्रों में जांच के बाद 18 नामांकन पत्र हुए खाारिज, टोंक में 11 प्रत्याशी है चुनाव मैदान में

टोंक. जिले की चार विधानसभा क्षेत्रों में संवीक्षा के बाद मंगलवार को 18 नामांकन पत्र रद्द कर दिए गए। इनमें मालपुरा के 4, निवाई के 7, टोंक के 4 एवं देवली-उनियारा के 3 नामांकन पत्र रद्द किए गए हैं। जांच के दौरान टोंक विधानसभा क्षेत्र से अजीत सिंह, शाहबुद्दीन, मुकेश, मुकेश कुमार का नामांकन निरस्त किया गया है।
अब टोंक विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में कांग्रेस से सचिन पायलट, भाजपा से यूनुस खान, बसपा से मोहम्मद अली, आप से रामपाल जाट, भारतीय जनहितकारी पार्टी से अमर सिंह, शिवसेना से पांचू, अभिनव पार्टीसे मुकेश चौधरी, निर्दलीय के रूप में अशोक कुमार, नीमिला आमेरा, रामप्रसाद स्वामी व राशेदा मजीद है।
तीन नामांकन पत्र हुए खारिज
मालपुरा. मालपुरा विधानसभा सीट से 21 प्रत्याशियों द्वारा 25 नामंाकन पत्र जमा करवाने के बाद मंगलवार को निर्वाचन कार्यालय में नामांकन पत्रों की जांच का कार्य किया गया जिसमें 3 नामांकन पत्र जांच में खारिज किए गए। रिटर्निंग अधिकारी अजय कुमार आर्य ने बताया कि मालपुरा विधानसभा सीट से प्राप्त नामांकन पत्रों की जांच की गई,
जिसमें भाजपा से राधा देवी चौधरी का व आप पार्टी की शशि कंवर का अपनी-अपनी पार्टी का सिम्बल नहीं होने तथा दलित क्रान्ति के मोहनलाल के नामांकन फार्म में दो समर्थकों के अभाव में नामांकन खारिज किया गया। वही एक प्रत्याशी के नामंाकन की जांच के लिए निर्वाचन विभाग द्वारा दिशा-निर्देश लिए जा रहे है।
सात प्रत्याशियों के नामांकन-पत्र निरस्त
निवाई. निवाई पीपलू विधानसभा में 17 प्रत्याशियों ने 19 नामांकन पत्र भरे। जिनमें से मंगलवार को जांच के दौरान 7 नामांकन प्रस्तावकों के अभाव में निरस्त हो गए है। उन्होंने बताया कि अब कांग्रेस एवं भाजपा सहित 10 प्रत्याशियों के नामाकंन पत्र रहे है। उन्होंने बताया कि प्रत्याशी 22 नवम्बर तक अपना नाम वापस ले सकते है।
तीन नामांकन निरस्त
उनियारा. विधानसभा चुनाव 2018 के तहत देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र में चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशियों की मंगलवार को जांच की गई। इनमें 3 नामांकन विभिन्न कमियां पाए जाने के कारण निरस्त कर दिए गए। उन्होंने बताया कि नामाकंन पत्र 22 नवम्बर को दोपहर 3 बजे तक वापस लिए जा सकते है। निर्धारित समय के बाद नाम वापस लेने आने वाले को अवसर नही मिल सकेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो