scriptRajasthan Chunav 2024 : भाजपा प्रत्याशी पर मतदान बूथ पहुंचकर हंगामा करने का आरोप, मतदाताओं को रोककर आईडी चेक किया | BJP candidate Sukhbir Singh Jaunpuria created ruckus at the polling booth | Patrika News
टोंक

Rajasthan Chunav 2024 : भाजपा प्रत्याशी पर मतदान बूथ पहुंचकर हंगामा करने का आरोप, मतदाताओं को रोककर आईडी चेक किया

Sukhbir Singh Jaunpuria : भाजपा सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया पर मतदान के दौरान बहतेड़ गांव के मतदान केंद्र पर पहुंचकर हंगामा करने का आरोप

टोंकApr 26, 2024 / 05:08 pm

Suman Saurabh

BJP candidate Sukhbir Singh Jaunpuria created ruckus at the polling booth

पोलिंग बूथ के अंदर बैठे बीजेपी प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनपुरिया।

मलारना डूंगर। भाजपा सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया मतदान के दौरान अपराह्न तीन बजे बहतेड़ गांव के मतदान केंद्र पर पहुंचे। जहां उन्होंने अपने बाउंसरों के साथ बूथ नम्बर 16 में घुसकर वोट देने के लिए कतार में खड़ी महिलाओं की खुद ही आईडी चेक की। इस दौरान एक महिला के पास निर्वाचन विभाग द्वारा जारी मतदाता पर्ची तो थी, लेकिन इसके अतिरिक्त और कोई पहचान पत्र नहीं था। इस पर जौनपुरिया ने फर्जी वोटिंग का आरोप लगाते हुए मतदान रुकवा दिया और मतदान केंद्र के अंदर ही बैठ गए। हालांकि जांच के बाद उक्त महिला का वोट डलवा दिया गया।

कांग्रेस ने लगाया माहौल खराब करने का आरोप

उधर, भाजपा प्रत्याशी के बाउंसरों के साथ अंदर घुसने पर मतदाताओं ने एतराज जताते हुए प्रशासन से शिकायत की। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देशराज यादव मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। तब जौनपुरिया मतदान केंद्र से बाहर निकले। उधर कांग्रेस नेताओं ने भी भाजपा प्रत्याशी द्वारा खुद ही मुस्लिम महिला वोटरों की पर्ची जांच कर माहौल खराब करने का आरोप लगाया। मतदान केंद्र के बाहर एक व्यक्ति ने जौनपुरिया से हंगामा कर महिलाओं में भय पैदा करने का आरोप लगाया।

मैं खुद ही हुल्लड़ करता हूं : जौनपुरिया

उन्होंने जौनपुरिया से कहा आप दरवाजे पर खड़े होकर वोट नहीं रोक सकते। वोटरों को अंदर जाने दे। इस पर जौनपुरिया ने कहा मुझे हुल्लड़ से डर नहीं लगता है, क्योंकि मैं खुद ही हुल्लड़ करता हूं। करीब आधा घण्टे हंगामे के बाद जौनपुरिया बूथ छोड़ कर चले गए। उधर पुलिस ने भी मतदान केंद्र पर अतिरिक्त महिला पुलिस कर्मियों को तैनात किया है।

Home / Tonk / Rajasthan Chunav 2024 : भाजपा प्रत्याशी पर मतदान बूथ पहुंचकर हंगामा करने का आरोप, मतदाताओं को रोककर आईडी चेक किया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो