script

Bisalpur Dam Live Update: अब तक आया इतना पानी, जारी किया अलर्ट, कभी भी खोले जा सकते है गेट

locationटोंकPublished: Aug 17, 2019 08:03:07 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

Bisalpur Dam Live Update water level today 17 August: बीसलपुर बांध में पानी की आवक लगातार जारी है। बांध कभी भी छलक सकता है। पानी की आवक को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है।

Bisalpur dam water level

Bisalpur dam ( फोटो: बनवारी वर्मा )

टोंक। Live Update Bisalpur Dam water level today 17 August: राजस्थान में बारिश का दौर जारी है। पिछले 24 घंटों में कोटा, जोधपुर, पाली, धौलपुर व अजमेर में बारिश का कहर देखने को मिला है। वहीं बीसलपुर बांध में पानी की आवक लगातार जारी है। बांध कभी भी छलक सकता है। पानी की आवक को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है।
शनिवार शाम 7 बजे तक 314.51 आरएल मीटर दर्ज किया गया है। त्रिवेणी का गेज लगातार गिरकर 3.70 मीटर रह गया। बांध के केचमेंट एरिया से हो रही पानी की आवक को मध्य नजर रखते हुए बीसलपुर बांध के गेट शनिवार रात या फिर रविवार सुबह तक गेट खोले जा सकते है। बांध के गेट खोलने को लेकर बीसलपुर बांध परियोजना ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है।
लाइव अपडेट्स ( Bisalpur dam live status Update )

शाम 7 बजे
314.51 आरएल मीटर
त्रिवेणी 3.70 मीटर

शाम 6 बजे
314.46 आरएल मीटर
त्रिवेणी 3.70 मीटर

शाम 5 बजे
314.41 आरएल मीटर
त्रिवेणी 3.70 मीटर

शाम 4 बजे
314.37 आरएल मीटर
त्रिवेणी 3.80 मीटर
दोपहर 2:00 बजे
गेज 314.27 आरएल मीटर
त्रिवेणी का गेज 4 मीटर

एक बजे
गेज 314.23 आरएल मीटर
त्रिवेणी 4.10 मीटर

12 बजे
गेज 314.19 आरएल मीटर
त्रिवेणी 4.20 मीटर

11 बजे
314.14 आरएल मीटर
त्रिवेणी का गेज 4.30 मीटर
सुबह 10 बजे
314.08 आरएल मीटर
त्रिवेणी 4.50 मीटर

सुबह 9 बजे
314 आरएल मीटर
त्रिवेणी 4.50 मीटर

सुबह 8 बजे
313.92 आरएल मीटर
त्रिवेणी 4.40 मीटर


गौरतलब है कि बीते शुक्रवार सुबह 5 बजे बीसलपुर डेम का जलस्तर 312.07 आरएल मीटर रहा वहीं त्रिवेणी में पानी का बहाव 8 मीटर उंचाई तक पहुंचते ही डेम में पानी की आवक ने भी रफ्तार पकड़ ली। बीती रात 11.30 बजे डेम में पानी का स्तर जहां 313.20 मीटर रेकॉर्ड हुआ वहीं महज छह घंटे में ही सुबह 6 बजे डेम का जलस्तर 71 सेमी बढ़कर 313.90 आरएली मीटर पर पहुंच गया है। डेम में पानी का कुलभराव 315.50 आरएल मीटर है और जिस रफ्तार से डेम में पानी की आवक बनी हुई है।
बीसलपुर बांध: प्रशासन ने जारी किया अलर्ट
बीसलपुर बांध में लगातार पानी की आवक को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। इसी के चलते टोंक जिला कलक्टर आर. सी. ढेनवाल ने शनिवार को सम्बन्धित अधिकारियों की बैठक ली। इसमें बीसलपुर बांध के गेट खोलने के बाद प्रवाह क्षेत्र में मुनादी कराने तथा सभी प्रकार की सावधानियां बरतने के निर्देश दिए हैं।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
बीसलपुर डेम का एक वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है। वीडियो बांध में गेट खुलने का है। एक मिनट 45 सेकंड के वीडियो के साथ कैप्शन ‘बीसलपुर छलका, सायरन बजाकर खोले गेट’ कैप्शन के साथ वायरल किया जा रहा है। हालांकि यह वीडियो पुराना है। अभी तक बीसलपुर बांध के गेट नहीं खोले गए है। हालांकि बांध में पानी की बंपर आवक हुई है। बताया जा रहा है बांध के गेट शनिवार शाम या रविवार सुबह तक खोले जा सकते है।
जानें बांध और पानी स्टोरेज क्षमता के बारे में…
समुद्र तल से उंचाई 315.50 मी., बांध की गहराई 20.5 मीटर, 7 मीटर तक मिट्टी..

-3015.50 मीटर है समुद्र तल से उंचाई बांध की
-295 मीटर उंचाई (समुद्र तल से) पर बांध का तल
-20.50 मीटर है बांध की कुल गहराई
-302 मीटर लेवल से शुरुआत है पानी स्टोरेज की
-7 मीटर तक मिट्टी-गाद का है भराव
-38 टीएमसी पानी स्टोरेज क्षमता है कुल
-33 टीएमसी लाइव स्टोरेज क्षमता
-8 टीएमसी सिंचाई के लिए

ट्रेंडिंग वीडियो