scriptvideo: तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से 15 फीट उछल कर गिरा बाइक चालक, हादसे में घायल चालक की नसें कटने पर किया रैफर | Bike driver injures tractor-trolley collision | Patrika News

video: तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से 15 फीट उछल कर गिरा बाइक चालक, हादसे में घायल चालक की नसें कटने पर किया रैफर

locationटोंकPublished: Jun 15, 2019 10:10:00 am

Submitted by:

pawan sharma

हादसे के दौरान खेत में चारा काट रही एक महिला बाल-बाल बच गई।
 

bike-driver-injures-tractor-trolley-collision

video: तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से 15 फीट उछल कर गिरा बाइक चालक, हादसे में घायल चालक की नसें कटने पर किया रैफर

राजमहल. कस्बे के देवली सडक़ मार्ग पर तेज रफ्तार से चल रहे बजरी से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी की बाइक सवार पन्द्रह फीट उछल कर नीम के पेड़ से टकरा कर गम्भीर रूप से घायल हो गया। वहीं ट्रैक्टर-ट्रॉली पास ही स्थित खेत में जा गिरी।
हादसे के दौरान खेत में चारा काट रही एक महिला बाल-बाल बच गई। घायल की नसें कट जाने पर चिकित्सकों ने उसे टोंक रैफर किया, लेकिन परिजन उसे गुजरात के अहमदाबाद के लिए ले गए।
दूनी थानाप्रभारी नरेश कंवर ने बताया कि बाइक सवार टोडारायसिंह थाना क्षेत्र के चंदपुरा हाल देवली निवासी भूपेन्द्र पुत्र गजेन्द्र सिंह देवली से राजमहल की ओर जा रहा था तभी देवली सडक़ मार्ग पर राजमहल से बजरी भरकर तेज गति से गुजर रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवार के टक्कर मार दी, जिससे वो गम्भीर घायल हो गया।
घायल को ग्रामीणों ने देवली चिकित्सालय में भर्ती करवाया। घटना की जानकारी पर मय पुलिस जाब्ते के मौके पर पहुंचे दूनी थानी प्रभारी व पौल्याड़ा पुलिस चौकी प्रभारी जगदीश चौधरी ने ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
बाइक फिसली, दो घायल
रानोली कठमाणा. बोरखंडी से झिराना के बीच निर्माणाधीन टोल टेक्स के पास बन रही पुलिया पर बाइक सवार फिसलकर चोटिल हो गए। पीपलू कार्यवाहक थाना प्रभारी जाहिद मियां ने बताया कि घायल पवन पुत्र मदनलाल मीणा निवासी बीजवाड़ व गजेंद्र पुत्र कैलाश जागा निवासी शास्त्री नगर जयपुर है। दोनों घायलों को पीपलू सीएचसी पर प्राथमिक उपचार कर टोंक रैफर किया गया।
कार अनियन्त्रित होकर वाहन से टकराई
बरवास. कस्बे के पास स्थित पालड़ा गांव में देर रात टोंक रोड पर कार अनियन्त्रित होकर ट्रैक्टर से टकरा गई, जिसमें बदाम पत्नी नानूलाल मीणा (60), मोना देवी पत्नी अशोक मीणा घायल हो गए। बरवास निवासी अशोक मीणा अपनी माता को अस्पताल दिखाने टोंक जा रहे थे। पालड़ा गांव के समीप मोड पर कार अनियन्त्रित होकर सामने से आ रहे वाहन से जा टकराई। हादसे में कार चालक अशोक मीणा बाल-बाल बच गए।
बाइक की चपेट में आने से एक घायल
रानोली कठमाणा. विलायतीपुरा देवरी मार्ग पर अज्ञात मोटरसाइकिल की चपेट में आने से 6 0 वर्षीय वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी अनुसार नाथड़ी गांव निवासी 6 0 वर्षीय गेंदीलाल गुर्जर अपने गांव जा रहा था तब सामने से आ रही मोटरसाइकिल ने विलायतीपुरा के गांव के पास टक्कर मार दी इससे उसके पांव में फैक्चर हो गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो