script

70 साल पार कर चुके 21 पेंशनर्स का हुआ सम्मान

locationटोंकPublished: Oct 17, 2019 03:30:00 pm

Submitted by:

pawan sharma

राजस्थान पेंशनर समाज तहसील शाखा पीपलू के तत्वावधान में बुधवार पीपलू के नाथड़ी रोड स्थित एक भवन में पेंशनर्स सम्मान समारोह का आयोजन हुआ।

70 साल पार कर चुके 21 पेंशनर्स का हुआ सम्मान

70 साल पार कर चुके 21 पेंशनर्स का हुआ सम्मान

पीपलू (रा.क.). राजस्थान पेंशनर समाज तहसील शाखा पीपलू के तत्वावधान में बुधवार पीपलू के नाथड़ी रोड स्थित एक भवन में पेंशनर्स सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। समारोह में 70 साल की आयु पूरी कर चुके 20 पेंशनर्स का सम्मान किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि पेंशन समाज टोंक जिलाध्यक्ष बृज बिहारी शर्मा, अति विशिष्ट अतिथि हरवंश शर्मा, विशिष्ट अतिथि पदम चंद जैन, सूरजमल जैन, पीपलू बीओबी प्रबंधक ईशान पारीक रहे।
read more:खुदाई के दौरान कुएं की दीवार ढहने से दो किसान की हुई मौत

जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता पीपलू ग्राम पंचायत सरपंच प्रताप सिंह राजावत ने की। पेंशनर्स समारोह में पेंशनर ने समस्याएं जिला पदाधिकारियों को बताई। पेंशनर समाज टोंक जिला अध्यक्ष बृज बिहारी शर्मा ने कहा कि पेंशनर्स को सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना 70 वर्ष की आयु के बाद मेडिकल सुविधा को लेकर करना पड़ता है, लेकिन वे पेंशनर्स समाज की प्रत्येक समस्याओं को हल कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
read more:खड़े ट्रक से टकराया कंटेनर, केबिन में लगी आग से दो की मौत


इस अवसर पर अतिथि पीपलू कोषाधिकारी प्रकाश चंद वर्मा ने कहा कि पीपलू पेंशनर समाज द्वारा 70 वर्ष उम्र पार कर चुके वृद्धों का सम्मान किया जाना सराहनीय कार्य है। कार्यक्रम में बैंक ऑफ बड़ौदा प्रबंधक ईशान पारीक, सरपंच प्रताप सिंह राजावत ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में पेंशनर समाज तहसील पीपलू अध्यक्ष हरजी लाल बैरवा, पदाधिकारी भंवर लाल शर्मा, शांति देवी गौड, भंवरलाल जोगी, राजेंद्र मीणा, प्रेमचंद, बजरंग लाल बैरवा, मोहनलाल खंगार समेत कई पेंशनर्स मौजूद थे।
read more:टोंक बस स्टैण्ड पर रोशनी से जगमग हुई महात्मा गांधी की दांड़ी यात्रा, सभापति लक्ष्मी जैन ने किया शुभारम्भ


इनका हुआ सम्मान
समारोह गोविंद नारायण लक्षकार, रामबाबू टेलर, अजीमुद्दीन, सूरजमल लक्षकार, राधेश्याम शर्मा, रतन सिंह, नफीसा बेगम, राधा माली, पोखर माली, हरिशंकर शर्मा, नंदलाल योगी, नंद कंवर, बाबू खां, काली देवी हरिजन, राधा किशन लक्षकार, बजरंग लाल शर्मा, दुर्गा प्रसाद शास्त्री, सुखदेव वर्मा, अब्दुल गफ्फार, भैरू लाल चौधरी आदि का माला पहना शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया।

ट्रेंडिंग वीडियो