scriptसाउथ सिंगर चिन्मयी ने #MeToo कैंपेन के तहत राइटर पर लगाया होटल में बुलाने का आरोप, कहा उसने मेरा… | south singer chinmayi sripaada claims on vairamuthu harassed her metoo | Patrika News

साउथ सिंगर चिन्मयी ने #MeToo कैंपेन के तहत राइटर पर लगाया होटल में बुलाने का आरोप, कहा उसने मेरा…

locationमुंबईPublished: Oct 10, 2018 11:36:02 am

Submitted by:

Preeti Khushwaha

चिन्मयी ने अपनी बात को रखते हुए कहा की वैरामुत्तु ने अपनी राजनीतिक ताकत का इस्तेमाल कर उनका शोषण किया और उन्हें धमकाया।

chinmayi sripaada

chinmayi sripaada

इनदिनों सेक्सुअल हरासमेंट और कास्ट‍िंग काउच के खिलाफ महिलाएं जमकर आवाज उठा रही हैं। एक के बाद नए पुराने मामले खुलकर सामने आ रहे हैं। हर कोई अपनी आपबीती #MeToo कैंपेन के जरिए सामने रख रहा है। इसी बीच एक और सिंगर ने अपनी आपबीती शेयर की है। ये हैं प्लेबैक सिंगर चिन्मयी श्रीपदा। उन्होंने तमिल कवि, गीतकार और लेखक वैरामुत्तु पर गंभीर आरोप लगाए।

https://twitter.com/Chinmayi/status/1048300644132577280?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/Chinmayi/status/1048300644132577280?ref_src=twsrc%5Etfw
chinmayi sripaada

चिन्मयी ने कहा-वैरामुत्तु ने उन्हें होटल में बुलाया:
चिन्मयी ने अपनी बात को रखते हुए कहा की वैरामुत्तु ने अपनी राजनीतिक ताकत का इस्तेमाल कर उनका शोषण किया और उन्हें धमकाया। चिन्मयी ने ट्विटर पर लिखा है-ये उस समय की बात है जब हम स्व‍िट्जरलैंड गए थे। हमने परफॉर्म किया। परफॉर्मेंस के बाद जहां सब चले गए थें। वहीं वैरामुत्तु ने मुझे और मेरी मां के कार्यक्रम के बाद रुकने के लिए कहा। ऑर्गनाइजर ने मुझे वैरामुत्तु के पास होटल में विजिट करने को कहा। इस बात को सुनने के बाद मैंने कहा क्यों? तो जवाब मिला कॉ-ओपरेट। मैंने मना कर दिया। हमने भारत वापस भेजने को कहा। उन्होंने कहा- आपका कोई करियर नहीं है।’

https://twitter.com/Chinmayi/status/1048302031784435712?ref_src=twsrc%5Etfw
chinmayi sripaada

अंकल ने मेरे प्राइवेट पार्ट को छुआ:
बता दें कि सिंगर चिन्मयी श्रीपदा ने रोहिट शेट्टी की फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में गाना गा चुकी हैं। चिन्मयी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘उस वक्त शायद मैं 8 या 9 बरस की रही होंगी। मेरी मां रिकॉडिंग सेशन के लिए बाहर गई थीं। तभी मुझे महसूस हुआ कि कोई मेरे प्राइवेट पार्ट को छू रहा है। मैं जाग गई और बताया अंकल बुरे हैं। मैं उस वक्त सैंथोम कम्युनिकेशंस के स्टूडियो में थी जो आज भी मौजूद है।’

ट्रेंडिंग वीडियो