scriptएससी एसटी एक्ट एवं केंद्रीय राज्यमंत्री वीरेंद्र कुमार के बयान के विरोध में हुआ प्रदर्शन | Protest against SC ST Act | Patrika News

एससी एसटी एक्ट एवं केंद्रीय राज्यमंत्री वीरेंद्र कुमार के बयान के विरोध में हुआ प्रदर्शन

locationटीकमगढ़Published: Sep 21, 2018 01:45:14 pm

Submitted by:

vivek gupta

निकली शवयात्रा ,तहसील पर जलाया पुतला

Protest against SC ST Act

Protest against SC ST Act

टीकमगढ़.निवाडी में एससीएसटी एक्ट और केन्द्रीय महिला बाल विकास राज्यमंत्री वीरेंद्र कुमार द्वारा दिए बयान के विरोध में प्रदर्शन किया गया। विरोध प्रदर्शन करते हुए शवयात्रा निकाली गई और तहसील तक ले जाकर शवयात्रा का दहन किया गया । सामान्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक मोर्चा के लोगों ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन एसडीएम संतोष कुमार तिवारी को सौंपा । प्रदर्शन को लेकर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। इस दौरान एसडीओपी वीरेंद्र सिंह परमार,थाना प्रभारी नरेंद्र त्रिपाठी ,तहसीलदार राजेश बोरासी भी मौजूद रहे। ज्ञापन में बताया गया कि एससी एसटी एक्ट को लेकर केंद्र सरकार द्वारा गलत कानून बनाए जाने का विरोध किया जा रहा है।

सामान्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक मोर्चा के लोगों का कहना था कि उच्चतम न्यायालय के फैसले को पलट कर कई नए जनविरोधी और संविधान विरोधी प्रावधानों को भी शामिल कर दिया है । जिसके अंतर्गत मुकदमे में गिरफ्तारी के पूर्व किसी भी प्रकार की जांच की आवश्यकता नहीं होगी जो साक्ष्य के नियम का उल्लघ्ंन है ।

 

ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि आरक्षण जातिगत आधार पर ना दिया जाए जिससे समाज एवं देश को क्षति हो सकती है । इसके पूर्व युवाओं के द्वारा टैक्सी स्टैंड से एससीएसटीएक्ट और केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ वीरेंद्र खटीक के द्वारा सामान्य वर्ग को रोहिंग्या की संज्ञा देने से नाराज युवकों ने शव यात्रा मुख्य बाजार से निकाली।

शवयात्रा बाईपास होते हुए तहसील कार्यालय पहुंची। इस प्रदर्शन में जोर-शोर से प्रदेश सरकार और केंद्रीय मंत्री के खिलाफ नारबाजी की गई। ज्ञापन सौंपने वालों में कुलदीप दुबे ,एल एन तिवारी ,बृजेश तिवारी ,

दिनेश यादव ,राकेश गुप्ता ,हिमांशु पटैरिया ,मुकेश तिवारी ,रोहित ठाकुर ,संदीप दुबे ,रमजान खान ,ज्योति प्रकाश पाठक ,मुकेश दुबे ,आशू पाठक ,संजू रैकवार ,श्रीराम बलवीर दांगी ,मुकेश दुबे ,अभिषेक चतुर्वेदी ,जयप्रकाश चतुर्वेदी ,जितेंद्र दुबे ,संजू केवट,हरदयाल सिंह ,रोहित ठाकुर क,पूर सिंह ठाकुर , मुकेश तिवारी सहित युवक मौजूद रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो