scriptरिमोल्ड़ टायर के साथ अनफिट बसें खतरें को दे रही निमंत्रण | Buses running on roads more than fixed speed | Patrika News

रिमोल्ड़ टायर के साथ अनफिट बसें खतरें को दे रही निमंत्रण

locationटीकमगढ़Published: Sep 20, 2018 02:14:48 pm

Submitted by:

akhilesh lodhi

.नगर से संचालित यात्री बसें और स्कूली बसों की जांच की जाए तो आधा सैकड़ों से अधिक बसें अनफिट और रिमोल्ड टायर की मिलेगी।

df

Buses running on roads more than fixed speed

टीकमगढ़.नगर से संचालित यात्री बसें और स्कूली बसों की जांच की जाए तो आधा सैकड़ों से अधिक बसें अनफिट और रिमोल्ड टायर की मिलेगी। इसके साथ ही निश्चित स्पीड़ से अधिक सड़क ों पर दौड़ रही है। इसके बाद भी नवागत आरटीओ द्वारा एक भी बार बसों की जांच नहीं की गई है। इस बसों से कभी बड़ा हादसा हो सकता है।
बुधवार को पत्रिका की टीम ने नया बसे स्टेण्ड पर बसों का जायजा लिया तो कई बसों में अनियमित्ताएं पाई गई। किसी बसों में रिमोल्ड वाले टायर थे तो किसी बस का कॉच टूटा पड़ा हुआ था तो किसी में डबल हॉर्न प्रेशर भारी आवाज से रहा था। इसके साथ ही दर्जनों बसों में आपातकालीन खिड़की दिखाई नहीं दे रही थी। इसके साथ ही दात्री महिलाओं के साथ आरक्षित सीटों पर सिर्फ खिलावट थी। लेकिन वहंा नियम कोई नहीं थे। पत्रिका ने बस क ंट्रेक्टर से चर्चा की गई। तो उनका कहना था कि टीकमगढ़ के बस स्टेण्ड से बहुत ही घटिया क्वालिटी की बसों का संचालन किया जा रहा है। जिस पर न तो आरटीओ द्वारा कार्रवाई की जा रहा है और न ही यातायात विभाग द्वारा सिर्फ कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है।
जान साथ लेकर बसों में यात्रा कर रहे यात्री
सागर जाने वाले यात्री सुबोध सेन,उमेश यादव और पुरूषोत्तम तिवारी ने बताया कि किराया नियम से अधिक और सुविधाएं नाममात्र की दी जा रही है। बसों की चैकिंग नहीं होने के कारण बस संचालक सीटों से अधिक यात्रियों को बैठाते है। इसके साथ ही बसों की कई जगहोंं से बोड़ी फटी पड़ी हुई है। वहीं सीटें कसी नहीं होने के कारण ढगमगा रही है। जहां यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

नहीं होती कार्रवाई
नया बस स्टेण्ड से सागर,भोपाल, दमोह, छतरपुर, झांसी, ग्वालियर, गुना, अशोकनगर और ललितपुर की ओर जाने और आने वाली बसों के साथ जिले में चलने वाली बसों की परिवहन विभाग द्वारा कोई नहीं की जा रही है। जिसको लेकर जिले की सड़कों सहित दूसरे जिलों की सड़क पर दौडऩे वाली बसों के टायर रिमोल्ड वाले टायरों सहित अन्य प्रकार की कमियोंं पर को नहीं देखा जा रहा है। जिसके कारण बस संचालकों के हौसलें बुंलद बने हुए है।
60 की स्पीड़ से सड़कों पर चल रही बसें
यात्री बसों को सड़कों पर 40 की स्पीड़ से बसों को चलाने का नियम बताया जा रहा है। लेकि न रिमोल्ड़ टायर के साथ अनफिट बसें सड़कों पर 40 की जगह 60 से 70 की स्पीड़ से परिवहन विभाग के सामने से दौड़ रही है। जहां यात्रियों की जान से बस संचालकों द्वारा खिलवाड़ किया जा रहा है। इसके बाद भी प्रशासन द्वारा कोई नहीं की जा रही है।
इनका कहना
अभी कार्यालय में चुनाव की तैयारियों को लेकर कार्य चल रहा है। यात्री और स्कूली बसों की जांच जल्द की जाएगी। बसों में कमी पाई जाती है तो बस चालक लायसेंस निलंबित और बस मालिक पर कार्रवाई की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो