scriptसीएए के समर्थन में 300 मीटर का तिरंगा लेकर निकाली यात्रा | A 300-meter tricolor trip was launched in support of CAA | Patrika News
टीकमगढ़

सीएए के समर्थन में 300 मीटर का तिरंगा लेकर निकाली यात्रा

पुलिस बल रहा तैनात, नागरिक परिषद के बैनर तले हुआ आयोजन

टीकमगढ़Jan 19, 2020 / 01:04 am

नितिन सदाफल

A 300-meter tricolor trip was launched in support of CAA

A 300-meter tricolor trip was launched in support of CAA

टीकमगढ़. नागरिक संशोधन कानून को लेकर जहां पूरे देश में वाद-विवाद चल रहा है, वहीं शनिवार को नगर में इसके समर्थन में एक रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में मुख्य रूप से भाजपा एवं उसके अन्य संगठनों के लोग शामिल रहे। हालांकि यह आयोजन गैर राजनीतिक बताया जा रहा था और इसे नागरिक परिषद टीकमगढ़ के बैनर तले आयोजित किया गया था। शनिवार को पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत विभिन्न संगठनों के लोग नजरबाग मंदिर में एकत्रित हुए। इस आयोजन के लिए जिले भर से लोगों को आमंत्रित किया गया था। इसमें मुख्य रूप से भाजपा के लोग अपने साथ लोगों को लेकर आए थे। दोपहर 1.30 बजे के लगभग यहां से रैली का आयोजन किया गया। यह रैली नजरबाग मंदिर से प्रारंभ होकर सैलसागर चौराहा, सिंधी धर्मशाला, नजाई, कटरा बाजार, नगर भवन, सुभाष बुक डिपो होते हुए वापस नजरबाग मंदिर पहुंची। यहां पर भारत माता की आरती एवं राष्ट्रगीत के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया। इस रैली में लोग 300 मीटर लंबा तिरंगा हाथों में लेकर चल रहे थे। वहीं युवा भी हाथों में तिरंगा झंडा लेकर चल रहे थे। इसके साथ ही हाथों में सीएए के समर्थन में तख्तियां लेकर लोग शामिल हुए थे। लोग रैली में समर्थन में जमकर नारेबाजी कर रहे थे। इस रैली में सांसद वीरेन्द्र कुमार, भाजपा के निवाड़ी जिलाध्यक्ष अखिलेश अयाची, जतारा विधायक हरिशंकर खटीक, विवेक चतुर्वेदी, किशन पटैरिया, अमित नुना, अनुज योगी, प्रत्येन्द्र सिंघई, भाजपा महामंत्री अभिषेक खरे, भाजपा उपाध्यक्ष मनोज देवलिया सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

पुलिस के रहे पुख्ता इंतजाम
इस रैली को देखते हुए भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया। रैली के लिए पुलिस ने कई जगह रूट डायवर्ट कर रखे थे। वहीं रैली के साथ जहां निवाड़ी एएसपी एसके जैन, एसडीएम एमके प्रजापति एवं तहसीलदार सहित अन्य पुलिस अधिकारी चल रहे थे, वहीं प्रमुख चौराहों एवं संवेदनशील स्थलों पर भी पुलिस बल तैनात किया गया था। रैली को लेकर सुरक्षा के खासे इंतजाम किए गए थे।

Home / Tikamgarh / सीएए के समर्थन में 300 मीटर का तिरंगा लेकर निकाली यात्रा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो