script

US OPEN 2018: नोवाक जोकोविक ने तीसरी बार जीता अमेरिकी खिताब, महान सैम्‍प्रास के रिकॉर्ड की कर डाली बराबरी

Published: Sep 10, 2018 12:26:02 pm

Submitted by:

Akashdeep Singh

यूएस ओपन 2018; नोवाक जोकोविक ने फाइनल मुकाबले में जुआन मार्टिन डेल पोत्रो को हराकर अपना 14वां ग्रैंड स्लैम ख़िताब जीत लिया हैं।

NOVAK DJOKOVIC

US OPEN 2018: नोवाक जोकोविक ने तीसरी बार जीता अमेरिकी खिताब, महान सैम्‍प्रास के रिकॉर्ड की कर डाली बराबरी

नई दिल्ली। रविवार देर रात, यूएस ओपन 2018 के फाइनल मुकाबले में सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो को हराकर तीसरी बार यह ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम किया है। उन्होंने डेल पोत्रो को सीधे सेटों में 6-3, 7-6, 6-3 से मात दी। पूर्व नंबर-1 खिलाड़ी नोवाक जोकोविक आठवीं बार यूएस ओपन के फाइनल में पहुंचे थे, वह वर्ष 2011 और 2015 में यह ख़िताब अपने नाम भी कर चुके हैं। जोकोविक ने इस ख़िताब के साथ अपने 14 ग्रैंड स्लैम ख़िताब पूरे कर लिए हैं। अमेरिका के पूर्व महान टेनिस खिलाड़ी पीट सैम्‍प्रास ने भी 14 ग्रैंड स्लैम ख़िताब जीते थे, नोवाक ने उनकी बराबरी कर ली है और अब वह केवल स्विट्ज़रलैंड के रोजर फेडरर (20) और स्पेन राफेल नडाल (17) से पीछे हैं।


नोवाक जोकोविक ने कब-कब जीते ग्रैंड स्लैम-
नोवाक जोकोविक ने ऑस्ट्रेलियन ओपन का ख़िताब 6 बार- 2008, 2011, 2012, 2013, 2015 और 2016 में जीता है। उन्होंने फ्रेंच ओपन के ख़िताब एक बार 2016 में जीता है। वह विंबलडन 4 बार- 2011, 2014, 2015 और 2018 में जीत चुके हैं । उन्होंने तीसरी बार यूएस ओपन के ख़िताब पर कब्ज़ा जमाया है इससे पहले वह 2011 और 2015 में भी यह ख़िताब जीत चुके हैं।

https://twitter.com/DjokerNole?ref_src=twsrc%5Etfw

जीता साल का दूसरा ग्रैंड स्लैम-
छठी रैंक वाले नोवाक जोकोविक ने इस ख़िताब के साथ इस साल दो ग्रैंड स्लैम अपनी झोली में डाल लिए हैं। इससे पहले इस साल वह विंबलडन ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके हैं। यूएस ओपन के फाइनल में जोकोविक ने अपने प्रतिद्वंदी डेल पोत्रो को बिना मौका दिए यह मैच आसानी से जीता। पहले सेट से ही ले में दिख रहे जोकोविक ने पोत्रो को पहले गेम में एक भी मौका नहीं दिया। दूसरे गेम में मुकाबला टक्कर का नजर आया जहां पोत्रो गेम टाई ब्रेकर तक ले गए लेकिन वह वहां हार गए। तीसरे और निर्णायक सेट में जोकोविक ने एक तरफा गेम जीतकर गेम और मैच आसानी से अपने नाम किया।

ट्रेंडिंग वीडियो