scriptपहले बार किसी डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची कोको गॉफ | Coco Gough reached the finals of a WTA tournament for the first time | Patrika News

पहले बार किसी डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची कोको गॉफ

Published: Oct 13, 2019 01:27:03 pm

Submitted by:

Manoj Sharma Sports

सेमीफाइनल में कोको ने जर्मनी की एंड्रेया को सीधे सेटों में हराया

coco_gauff.jpg

लिंज (ऑस्ट्रिया)। इसी साल विंबलडन में दमदार प्रदर्शन करने वाली अमेरिका की युवा टेनिस खिलाड़ी कोको गॉफ (Coco Gauff) ने एक बार फिर से अपने खेल से सभी को प्रभावित किया है।

कोको ने यहां ऑस्ट्रिया में आयोजित हो रहे लिंज ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग के फाइनल में जगह बना ली है। गॉफ ने प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबले में जर्मनी की एंड्रेया पेटकोविक को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से पराजित किया।

15 वर्षीय गॉफ पहली बार किसी डब्ल्यूटीए (WTA) टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हो पाई हैं। वह 2004 में चेक गणराज्य की निकोल वाइडिसोवा के बाद किसी डब्ल्यूटीए टूर के फाइनल में पहुंचने वाली सबसे युवा खिलाड़ी हैं।

गॉफ ने विंबलडन में अंतिम-16 तक का सफर तय किया था। वह फिलहाल, डब्ल्यूटीए रैंकिंग में 110वें पायदान पर काबिज हैं। टेनिस की कई दिग्गज हस्तियां इस युवा खिलाडी में भविष्य के स्टार के रूप में देख रही हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो