scriptनोवाक जोकोविक को यूएस ओपन जीतने का मिला बड़ा इनाम, एटीपी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंचे | Patrika News

नोवाक जोकोविक को यूएस ओपन जीतने का मिला बड़ा इनाम, एटीपी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंचे

Published: Sep 11, 2018 12:49:05 pm

Submitted by:

Akashdeep Singh

यूएस ओपन 2018; नोवाक जोकोविक ने फाइनल मुकाबले में जुआन मार्टिन डेल पोत्रो को हराकर अपना 14वां ग्रैंड स्लैम ख़िताब जीता था ।

novak djokovic

नोवाक जोकोविक को यूएस ओपन जीतने का मिला बड़ा इनाम, एटीपी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंचे

नई दिल्ली। सर्बिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक ने करियर के तीसरे अमेरिकी ओपन खिताब को जीतने के बाद पेशेवर टेनिस संघ (एटीपी) रैंकिंग में तीसरा स्थान हासिल कर लिया है। सोमवार को जारी ताजा रैंकिंग में स्पेन के स्टार राफेल नडाल पहले और स्विट्जरलैंड के दिग्गज रोजर फेडरर दूसरे स्थान पर बरकरार हैं। अमेरिकी ओपन के फाइनल में मिली हार के कारण डेल पोट्रो एक स्थान फिसलते हुए चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं।

जोकोविक को यूएस ओपन जीतने का फायदा-
जोकोविक ने रविवार देर रात खेले गए फाइनल में अर्जेटीना के खिलाड़ी जुआन मार्टिन डेल पोट्रो को 6-3, 7-6 (7-4), 6-3 से मात देकर अपने करियर का 14वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीता। उन्होंने विश्व रैंकिंग में तीन स्थान ऊपर उठते हुए तीसरा स्थान हासिल कर लिया है। यह नोवाक जोकोविक का 14वां ग्रैंड स्लैम था और साल का दूसरा ग्रैंड स्लैम।

टॉप-10 खिलाड़ियों की रैंकिंग-
जर्मनी के खिलाड़ी एलेक्जेंडर ज्वेरेव को भी एक स्थान का नुकसान हुआ है और वह अब चौथे स्थान से फिसलकर पांचवें स्थान पर आ पहुंचे हैं। क्रोएशिया के खिलाड़ी मारिन सिलिक, बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव और आस्ट्रिया के डोमिनिक थीम को एक-एक स्थान का फायदा हुआ है। सिलिक अब छठे स्थान पर पहुंच गए हैं, वहीं दिमित्रोव सातवें और थीम आठवें स्थान पर हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी केविन एंडरसन को चार स्थानों का नुकसान हुआ है। वह अब फिसल कर नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं।अमेरिका के खिलाड़ी जॉन इसनेर एक स्थान का फायदा उठाते हुए 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
नोवाक जोकोविक का 14वां फग्रंड स्लैम-
नोवाक जोकोविक ने ऑस्ट्रेलियन ओपन का ख़िताब 6 बार- 2008, 2011, 2012, 2013, 2015 और 2016 में जीता है। उन्होंने फ्रेंच ओपन के ख़िताब एक बार 2016 में जीता है। वह विंबलडन 4 बार- 2011, 2014, 2015 और 2018 में जीत चुके हैं । उन्होंने तीसरी बार यूएस ओपन के ख़िताब पर कब्ज़ा जमाया है इससे पहले वह 2011 और 2015 में भी यह ख़िताब जीत चुके हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो