script

Asian games : प्रजनेश ने दिलाया टेनिस में भारत को कांस्य पदक

Published: Aug 24, 2018 07:11:11 pm

Submitted by:

Prabhanshu Ranjan

भारत के टेनिस खिलाड़ी गुणेश्वरन प्रजनेश पुरुष एकल स्पर्धा का कांस्य पदक जीतने में सफल रहे हैं। प्रजनेश वैसे रजत या शायद स्वर्ण भी जीत सकते थे ।

Asian games : प्रजनेश ने दिलाया टेनिस में भारत को कांस्य पदक

Asian games : प्रजनेश ने दिलाई टेनिस में भारत को कांस्य पदक

नई दिल्ली। इंडोनेशिया के जकार्ता में चल रही 18 वीं एशियाई खेलों में भारत के टेनिस खिलाड़ी गुणेश्वरन प्रजनेश पुरुष एकल स्पर्धा का कांस्य पदक जीतने में सफल रहे हैं। प्रजनेश वैसे रजत या शायद स्वर्ण भी जीत सकते थे । लेकिन इस भारतीय टेनिस खिलाड़ी की 24 अनफोर्सड एरर के कारण उज्बेकिस्तान के डेनिस इस्टोमिन ने सीधे सेटों में मैच अपने नाम कर लिया । गुणास्वरेन प्रजनेश के मुकाबले इस्टोमिन ने 17 गलतियां की और मैच जीत लिया ।

सीधे सेटों में हारे गुणास्वरेन प्रजनेश
उज्बेकिस्तान के डेनिस इस्टोमिन ने सेमीफाइनल में सीधे सेटो में प्रजनेश को मात देकर कांस्य पदक पर रोक दिया। इस्टोमिन ने प्रजनेश को एक घंटे 36 मिनट तक चले मैच में 6-2, 6-2 से हरा कर फाइनल में जगह बनाई। इस्टोमिन ने इस मैच में कुल छह ऐस लगाए जबकि प्रजनेश ने चार। अब फाइनल में इस्टोमिन का सामना कोरिया के डुकची ली और यिबिंग वु के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा।

रोहन और दिविज ने दिलाया गोल्ड
वही एक दूसरे मुकाबले में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर अनुभवी टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और दिविज शरण की जोड़ी ने यहां जारी 18वें एशियाई खेलों में छठे दिन शुक्रवार को भारत को स्वर्ण पदक दिलाया। बोपन्ना और शरण की जोड़ी ने पुरुष युगल वर्ग के फाइनल में खिताबी जीत हासिल करने के साथ ही स्वर्ण पदक अपने नाम किया। भारतीय जोड़ी ने खिताबी मुकाबले में कजाकिस्तान की एलेक्जेंडर बुबलिक और डेनिस येवसेव की जोड़ी को 52 मिनटों के भीतर सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से मात देकर जीत हासिल की।

बोपन्ना ने पहली बार एशियाई खेलों में स्वर्ण जीता
एशियाई खेलों में टेनिस की पुरुष युगल स्पर्धा में भारत को मिला यह पांचवां स्वर्ण पदक है। इससे पहले, भारत ने 1994, 2002, 2006, 2010 में सोना जीता था। बोपन्ना ने पहली बार एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता है, वहीं शरण ने 2014 में युकी भांबरी के साथ पुरुष युगल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था। पहले सेट में भारतीय जोड़ी ने अच्छी शुरुआत की। उन्होंने कजाकिस्तान के खिलाफ 3-0 से बढ़त बना ली थी। हालांकि, प्रतिद्वंद्वी टीम ने अच्छी वापसी की और अपनी स्कोर 5-3 किया। यहां बोपन्ना और शरण की जोड़ी ने एक गेम जीतने के साथ ही पहले सेट को 6-3 से अपने नाम कर लिया।

ट्रेंडिंग वीडियो