scriptबस्ते का बोझ कम करेगी सरकार, बच्चों को देगी पढ़ाई के लिए टैबलेट | India Govt to price Tablet to School Students | Patrika News

बस्ते का बोझ कम करेगी सरकार, बच्चों को देगी पढ़ाई के लिए टैबलेट

Published: Jul 22, 2017 12:53:00 pm

Submitted by:

Anil Kumar

केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा 8 के सभी बच्चों को टैबलेट दिए जाएंगे।

tablet for students

tablet for students

नई दिल्ली। सरकार अब जल्द ही स्कूली बच्चों के कंधों से बस्तों का भारी भरकम बोझ कम करने जा रही है। इसके लिए सरकार की ओर से 25 केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा 5 के सभी बच्चों को टैबलेट दिए जा रहे हैं।



मिलेंगे गुणवत्ता वाले टैबलेट
इस बारे में मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडे़कर ने राज्यसभा में कहा कि एनसीईआरटी और सीबीएसई ने भी स्कूली बच्चों पर बस्तों का बोझ करने के लिए कई तरह के उपाय किए हैं। उन्होंने कहा कि 25 केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा 8 के सभी बच्चों को अच्छी गुणवत्ता वाले टैबलेट दिए जाएंगे। छात्रों में गणित एवं विज्ञान के शिक्षक इन विषयों में अपने मुख्य कौशल को बढ़ाने के लिए इन टैबलेट्स का यूज करेंगे।


यह भी पढ़ें
मात्र Rs 299 में मिल रहा है 8000 का Panasonic P55 Max, साथ में 30GB डेटा फ्री



वेब और मोबाइल पर मिलेंगी किताबें
जावड़ेकर ने कहा कि एनसीईआरटी की ओर से किताबें वेब और मोबाइल के माध्यम से भी उपलब्ध कराई जा रही है। इसके अलावा सीबीएसई ने अपने से संबद्ध स्कूलों को निर्देश जारी किए हैं कि वो यह सुनिश्चित करें कि कक्षा 2 तक के छात्र बस्ता लेकर स्कूल नहीं आएं।

ट्रेंडिंग वीडियो