Chuwi ने लॉन्च किया Hi9 Air टैबलेट, 8000mAh बैटरी है खास
By: अनिल जांगिड़
Published: 13 Mar 2018, 12:51 PM IST
Chuwi Hi9 Air टैबलेट के खास फीचर्सChuwi Hi9 Air टैबलेट में 10.1 इंच (2560 x 1600) डिस्पले स्क्रीन, मीडिया टैक Helio X20 64-bit deca-core प्रोसेसर, 4GB रैम, 64GB मेमोरी, 5MP रीयर कैमरा, 2MP फ्रंट कैमरा, एंड्रॉयड 7.1 नॉगट ओएस और कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर वाई-फाई, ब्लूटुथ, GPS, माइक्रो USB पोर्ट आदि दिए गए हैं।
Published: 13 Mar 2018, 12:51 PM IST