scriptCat ने पेश किए गिरने व पानी में भीगने पर भी खराब नहीं होने वाले फोन और टैबलेट | Cat S41 and S31 smartphones with T20 Tablet launched | Patrika News

Cat ने पेश किए गिरने व पानी में भीगने पर भी खराब नहीं होने वाले फोन और टैबलेट

Published: Sep 07, 2017 02:45:00 pm

Submitted by:

Anil Kumar

Cat ने दो स्मार्टफोन S41 और S31 तथा T20 टैबलेट किए हैं लॉन्च

Cat Mobile

Cat Mobile

नई दिल्ली। दुनिया के सबसे मजबूत फोन बनाने वाली कंपनियों में से एक Cat ने अपने तीन प्रोडक्ट पेश किए हैं। कंपनी ने इनको बर्लिन में आयोजित IFA 2017 इवेंट के दौरान पेश किया था और इन्हें मार्केट में उतारा जा रहा है। Cat ने दो नए स्मार्टफोन Cat S41 और Cat S31 तथा Cat T20 टैबलेट लॉन्च किया हैं। इन स्मार्टफोन्स और टैबलेट्स की सबसे खास इनकी बेहद तगड़ी मजबूती है। क्योंकि ये गिरने पर नहीं टूटते और पानी में भीगने पर भी खराब नहीं होते। Cat S41 और Cat S31 स्मार्टफोन को क्रमश: GBP 299 (लगभग 24,700 रुपए) GBP 399 (लगभग 32,900 रुपए) की कीमत में उतारा है। वहीं, Cat T20 टैबलेट को GBP 599 (लगभग 45,900 रुपए) रुपए में लाया गया है। इनमें से S41 को कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया और S31 को जल्द ही लाया जाएगा। वहीं, Cat T20 टैबलेट को भी इस साल अंत तक मार्केट में उतारा जाएगा। इसके दोनों ही स्मार्टफोन एंड्रॉयड नॉगट ओएस पर काम करते हैं तथा इनमें दो सिम कार्ड लगते हैं।


Cat S41
इसमें 5 इंच की फुल एचडी डिसप्ले स्क्रीन है तथा ऑटो स्वीच सपोर्ट है। यह 2.3GHz मीडियाटेक Helio P20 MT6757 ओक्टाकोर प्रोसेसर, 3जीबी रैम, 32जीबी इंटरनल स्टोरेज, 2टीबी तक मेमोरी कार्ड सपोर्ट के साथ आया है। इसमें PDAF के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा एलईडी के साथ दिया गया है। इसके फ्रेंट में 8मेगापिक्सल का कैमरा है। यह 5000 एमएएच की बैटरी से लैस है। इसमें 4जी एलटीई, एफएम रेडियो, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, ब्लूटूथ 4.1, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ओटीजी और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स हैं।

 

Cat S31
इसमें 4.7-इंच की एचडी डिसप्ले स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ है। यह क्वालकॉम स्नापड्रैगन 210 क्वाडकोर SoC प्रोसेसर, 2 जीबी रैम, 16 जीबी इंटरनल मेमोरी और 128जीबी तक का मेमोरी कार्ड सपोर्ट वाला है। इसमें 8 मेगापिक्सल ऑटोफोकस रियर कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ है। इसमें 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। यह स्मार्टफोन 4000 एमएएच की बैटरी से लैस है।

 

Cat T20 टैबलेट
इस टैबलेट में 8 इंच का आईपीएस एलसीडी डिसप्ले स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ है। यह 1.44 गीगाहर्टज इंटेल Atom Z8350 क्वाडकोर प्रोसेसर, 2जीबी रैम, 64जीबी इंटरनल मेमोरी से लैस है। इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। 2 मेगापिक्सल का कैमरा इसमें आगे की तरफ है। यह भी 7 500 एमएएच की पावरफुल बैटरी से लैस है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो