scriptएल्काटेल ने उतारा नया टैबलेट, 5830mAh बैटरी है सबसे खास | Patrika News
टैबलेट

एल्काटेल ने उतारा नया टैबलेट, 5830mAh बैटरी है सबसे खास

2 Photos
6 years ago
1/2

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एल्काटेल ने भारत में अपना नया टैबलेट Pop4 10 4G लॉन्च किया है। यह एक 2-in-1 टैबलेट है जो पावरफुल बैटरी के साथ आया है। कंपनी ने इस टैबलेट को 12,999 रुपए की कीमत के साथ पेश किया है। Alcatel Pop4 10 4G टैबलेट को फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। स्पेसिफिकेशन्स के तौर पर Alcatel Pop4 10 4G में 10.1 इंच की फुल एडी डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है। इस डिस्पले का रेजोल्यूशन 1920 x 1200 पिक्सल्स है। इस टैबलेट में क्वॉलकाम स्नैपड्रैगन 430 अॉक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। यह टैबलेट में 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मेमोरी दी गई जिसको माइक्रोएसडी कार्ड के सपोर्ट से बढ़ाया जा सकता है। कंपनी ने इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ दिया गया है।

2/2

इस टैबलेट में ब्लूटुथ 4.0, वाई-फाई,3.5mm अॉडियो जैक, 4जी, माइक्रो यूएसबी और सिम सपोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए है। टैबलेट को पावर देने के लिए इसमें 5830mAh की बैटरी दी गई है जो 450 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देती है।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.