script

जब असली पुलिस से हुआ सामान तो …..

locationसूरतPublished: Apr 25, 2019 09:36:23 pm

Submitted by:

Dinesh M Trivedi

उधना दरवाजा से नकली पुलिस उप निरीक्षक गिरफ्तार

file

जब असली पुलिस से हुआ सामान तो …..

सूरत. पुलिस उप निरीक्षक की वर्दी पहन कर घूमने वाले एक युवक को स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप पुलिस ने गुरुवार को उधना दरवाजा स्थित एपल अस्पताल के निकट से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से अलग अलग तरह के पहचान पत्र भी मिले है। एसओजी पुलिस निरीक्षक आर.आर.चौधरी ने बताया कि आरोपी पुरुषोत्तम लहेरी (पटेल) सौराष्ट्र के अमरेली जिले के जूना सावर गांव का मूल निवासी है तथा उधना बैठी कॉलोनी में रहता है। कतारगाम क्षेत्र की एक ज्वैलरी शॉप में बतौर सुरक्षाकर्मी काम करने वाले पुरुषोत्तम ने पुलिस को बताया कि बचपन से उसकी पुलिस उप निरीक्षक बनने की हसरत थी लेकिन वह पुरी नहीं हो पाई। इसलिए करीब आठ माह पूर्व उसने पुलिस उप निरीक्षक की वर्दी सिलवाई और उसे पहन कर ऐसे की घूमता था। ताकी लोग उसे पुलिस उप निरीक्षक समझे और इज्जत से बात करे। लेकिन पुलिस को उसकी बाते गले नहीं उतर रही है। उससे अलग अलग तरीकों से पूछताछ जारी है। पुलिस को कहना है कि गुरुवार को इसी तरह से वह उधना दरवाजा क्षेत्र में घूम रहा था। उस दौरान मुखबिर से उसके बारे में सूचना मिली। जिसकी आधार पर उसे उधना दरवाजा स्थित एप्पल अस्पताल के निकट पकड़ा। उससे उसका सरकारी पहचान पत्र मांगा गया तो उसके चेहरे का रंग उड़़ गया। उसने तुंरत कबूल कर लिया कि वह पुलिस उप निरीक्षक नहीं है। तलाशी में उसके पास से नेशनल डिफेंस ऑगेनाइजेशन गुजरात स्टेट व ऑल इंडिया एंटी करप्शन एन्ड ह्युमन राइट्स काउन्सिल का पहचान पत्र मिला। जिसकी तस्दीक की जा रही है। पुरुषोत्तम के खिलाफ सलाबतपुरा पुलिस थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।

संपर्क करने की अपील


पुलिस ने अपील की है कि यदि पुरुषोत्तम ने किसी व्यक्ति के साथ किसी तरह की धोखाधड़ी या जालसाजी की हो या डरा धमका कर उससे अवैध वसूली की और तो वह तुंरत पुलिस से संपर्क करे। उसकी शिकायत लेकर कार्रवाई की जाएगी।

ट्रेंडिंग वीडियो