scriptप्रतीक्षा को भी मिलेगी शिक्षा | Waiting will also get education | Patrika News

प्रतीक्षा को भी मिलेगी शिक्षा

locationसूरतPublished: Apr 16, 2019 09:13:48 pm

Submitted by:

Dinesh Bhardwaj

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की दिशा में सार्थक प्रयास वेसू की रॉयल रीजेंसी प्रांगण में

patrika

प्रतीक्षा को भी मिलेगी शिक्षा

सूरत. चैत्र नवरात्र की पूर्णाहुति के मौके पर शहरभर में रविवार को कई कार्यक्रम धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं की ओर से आयोजित किए गए। इन्हीं में से एक कार्यक्रम में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की दिशा में सार्थक प्रयास वेसू की रॉयल रीजेंसी प्रांगण में एक बेटी के जीवनपर्यन्त शिक्षा का जिम्मा उठाकर किया गया।
मां भगवती की आराधना के पर्व चैत्र नवरात्र की नवमी तिथि पर कन्या पूजन का आयोजन वेसू की रॉयल रीजेंसी परिसर में सोसायटी की ओर से किया गया। इसमें सोसायटी में ही गृहकार्य के लिए आने वाली एक महिला के साथ छोटी सी बच्ची के पूजन के दौरान परिवार के सदस्यों को जानने को मिला कि उसकी मां का देहावसान उसके पैदा होने के दो दिन बाद ही नंदुरबार जिले के एक गांव में हो गया था और वो सूरत अपनी बड़ी मां के साथ आई थी। सोसायटी में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के होर्डिंग लगे थे और इन्हें देखकर सोसायटी के ही सुधीर गोयल ने बच्ची प्रतीक्षा को शिक्षा उद्देश्य से गोद लेने का निर्णय कर कन्या पूजन का सार्थक प्रयास किया। इस संबंध में गोयल ने बताया कि वे प्रतीक्षा के नाम एक पॉलिसी लेंगे जो कि उसे दस वर्ष की आयु से प्रत्येक वर्ष 25 हजार व 18 वर्ष की आयु से प्रत्येक वर्ष एक लाख रुपए शिक्षा खर्च के रूप में देगी।

ट्रेंडिंग वीडियो