scriptवलसाड में बिजली चोरी करना पड़ा महंगा | VALSAD NEWS: Electricity theft in Valsad | Patrika News

वलसाड में बिजली चोरी करना पड़ा महंगा

locationसूरतPublished: Jun 27, 2019 10:14:57 pm

Submitted by:

Sunil Mishra

जीईबी ने वसूला 5.56 लाख का जुर्माना20 टीमें बनाकर डुंगरी और खेरगाम रोड पर दस गांवों में जांच अभियान चलाया गया

patrika

वलसाड में बिजली चोरी करना पड़ा महंगा

वलसाड. ग्रामीण इलाकों में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाते हुए जीईबी (GEB)ने 5.56 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। डुंगरी क्षेत्र में बिजली चोरी की शिकायतें काफी समय से मिल रही थीं। बुधवार को विभाग की 20 टीमें बनाकर डुंगरी और खेरगाम रोड पर दस गांवों में जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान 28 लोगों के यहां बिजली चोरी पकड़ी गई। सभी से जीईबी ने कुल पांच लाख 56 हजार रुपए का दंड वसूला। अधिकारियों ने बताया कि अधिकांश लोगों ने बिजली के खंभे से डायरेक्ट कनेक्शन जोड़ लिया था। कई लोगों ने खेतों में भी इस तरह से बिजली चोरी की।

इधर, बिजली कटौती (Power cut )से लोग हुए परेशान
वलसाड शहर में बुधवार को पूरे दिन बिजली गुल रही। इससे व्यापारियों समेत लोगों की हालत खराब रही। शहर के आजाद चौक, स्टेडियम रोड, स्टेशन रोड समेत कई इलाकों में सुबह नौ बजे से शाम के छह बजे तक बिजली गुल रही। पूरे दिन बिजली न होने से लोगों के अलावा व्यापारियों के धंधे पर भी असर पड़ा। भीषण गर्मी मे पूरे दिन बिजली न होने से लोगों की हालत भी खराब रही। जीईबी की ओर से बताया गया कि फीडर में समस्या होने के चलते बिजली नहीं थी।

ट्रेंडिंग वीडियो