scriptइंजेक्शन देने के बाद दो दिन की बच्ची की मौत | Two-day child dies after injection | Patrika News

इंजेक्शन देने के बाद दो दिन की बच्ची की मौत

locationसूरतPublished: Jan 18, 2019 09:11:09 pm

Submitted by:

Sanjeev Kumar Singh

पिड्याट्रिशियन ने बच्ची को दो इंजेक्शन दिए

surat photo

इंजेक्शन देने के बाद दो दिन की बच्ची की मौत

सूरत.

लिम्बायत क्षेत्र के निजी अस्पताल में दो दिन की बच्ची की इंजेक्शन देने के बाद मौत हो गई।
लिम्बायत में आसपासनगर निवासी अश्विनी गणेश कापुरे को सोमवार रात प्रसूति के लिए सत्यम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जन्म के बाद बच्ची की तबीयत बिगड़ गई। अस्पताल ने किसी पिड्याट्रिशियन को बुलाकर उसका इलाज करवाया। पिड्याट्रिशियन ने बच्ची को दो इंजेक्शन दिए। परिजन मां और बच्ची को लेकर घर चले गए। बुधवार सुबह बच्ची की हालत और बिगड़ गई।
परिजन उसे न्यू सिविल अस्पताल लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मेडिकल ऑफिसर ने बताया कि निजी अस्पताल में जांच करने वाले पिड्याट्रिशियन ने केस पेपर पर गलत जानकारी दर्ज की है। परिजनों ने चिकित्सक पर गलत इंजेक्शन देने का आरोप लगाया है। अस्पताल से सूचना मिलने पर लिम्बायत पुलिस पहुंची और पोस्टमार्टम करवाया। चिकित्सकों ने शव के नमूने जांच के लिए भेजे हैं।

तंगी को लेकर हीरा श्रमिक ने जान दी

सूरत. दीपावली के बाद बेरोजगार हुए एक हीरा श्रमिक ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। डिंडोली में जगदम्बानगर निवासी रविन्द्र भट्टा भामरे (४८) को दीपावली पर हीरा उद्योग में घोषित अवकाश के बाद काम नहीं मिला था। आर्थिक तंगी के कारण उसने मंगलवार को घर में फांसी लगा ली। पुलिस शव पोस्टमार्टम के लिए स्मीमेर अस्पताल लेकर आई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो