script

निर्वाचित महिला जनप्रतिनिधियों को दिया जा रहा प्रशिक्षण

locationसूरतPublished: Feb 19, 2019 08:14:32 pm

Submitted by:

Sunil Mishra

राज्य ग्रामीण विकास संस्थान के संयुक्त उपक्रम में कार्यक्रम

patrika

निर्वाचित महिला जनप्रतिनिधियों को दिया जा रहा प्रशिक्षण

दमण. दमण जिला पंचायत की ओर से पंचायती राज के अंतर्गत निर्वाचित महिला जनप्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह कार्यक्रम जिला पंचायत सभागार में 18 फरवरी से लेकर 20 फरवरी तक चलेगा। इसमें महिलाओं को क्षमता निर्माण, पंचायतों में प्रस्ताव रखने, प्रशासनिक कार्योंं का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
patrika
50 महिलाओं ने हिस्सा लिया

इसमें करीब 50 महिलाओं ने हिस्सा लिया है। यह कार्यक्रम राज्य ग्रामीण विकास संस्थान के संयुक्त उपक्रम में किया गया।

संघ प्रदेश में आइएएस अधिकारियों को दिए गए प्रभार
संघ प्रदेश दमण-दीव एवं दादरा नगर हवेली प्रशासक प्रफुल्ल पटेल के निर्देश पर डिप्टी सेक्रेटरी (पर्सनल) गुरप्रीत सिंह ने आइएएस अधिकारियों को प्रभार सौंपने का आदेश जारी किया है। आदेश के मुताबिक आइएएस अधिकारी देविंदर सिंह को दमण-दीव-दानह वित्त सचिव का प्रभार सौंपा गया है। साथ ही अकाउंट एवं टैक्सेशन एवं एक्साइज, प्लानिंग एवं सांख्यिकीय, पार्लियामेंट्री अफेयर्स, ऑफिसियल लेंगवेज, प्रिंटिंग एवं स्टेशनरी, एग्रीकल्चर, सॉइल कंजरवेशन एवं होर्टिकल्चर, एनिमल हसबेंड्री एवं वेटेनरी सर्विस, को-ऑपरेशन (दमण-दीव-दानह) सेक्रेटरी, रूरल डेवलपमेंट, पंचायतीराज एवं कम्युनिटी डवलपमेंट (दमण-दीव-दानह) सेक्रेटरी कम डायरेक्टर, दमण-दीव-दानह डायरेक्टर इलेक्शन (म्यूनिसिपल एवं पंचायत) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
आइएएस अधिकारी ए. मुथम्मा को दमण-दीव-दानह शिक्षा सचिव का प्रभार सौंपा गया है। साथ ही दमण-दीव-दानह सेक्रेटरी हायर एज्युकेशन एवं टेक्निकल एज्युकेशन, स्किल डवलपमेंट ऑफ जनरल एडमिनिस्ट्रेशन एवं प्रोटोकॉल, पब्लिक ग्रीवेंस एवं पर्सनल तथा एडमिनिस्ट्रेटिव रिफॉर्म, रेवेन्यू, इंर्फोमेंशन पब्लिसिटी, (दमण-दीव-दानह) सेक्रेटरी कम डायरेक्टर ट्रासंपोर्ट, फूड, सिविल सप्लाई एवं कंज्यूमर अफेयर्स एवं लीगल मेट्रोलॉजी, स्पोट्र्स एवं यूथ अफेयर्स, डायरेक्टर ड्रिस्ट्रीक्ट लाइब्रेरी दमण एवं स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड दमण-दीव एवं दादरा नगर हवेली के मेम्बर सेक्रेटरी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
आइएएस अधिकारी पूजा जैन को दमण-दीव-दानह ओआइडीसी एमडी का प्रभार सौंपा गया है। इसके साथ ही (दमण-दीव-दानह) सेक्रेटरी टूरिज्म, इंर्फोमेंशन टेक्नोलॉजी, टॉउन एवं कंट्री प्लानिंग अर्बन डवलपमेंट एवं हाउसिंग, आर्कोलॉजी एवं आर्चिवेज, साइंस एवं टेक्नोलॉजी, आर्ट एवं कल्चर, स्पेशल सेक्रेटरी टूरिज्म दमण-दीव एवं दानह, चीफ इलेक्ट्रोल ऑफिसर दमण-दीव एवं दादरा नगर हवेली, सीएमडी स्मार्ट सिटी सिलवासा एवं दीव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। साथ ही आइएएस अधिकारी एस. एस. यादव, आइएफएस अधिकारी के. रविचन्द्रन एवं आइएएस अधिकारी पूजा जैन को अतिरिक्त कार्यभार से मुक्त किया गया है।

ट्रेंडिंग वीडियो