scriptCRICKET NEWS : बारिश ने बिगाड़ा खेल, क्रिकेट प्रेमी हुए निराश | SURAT NEWS : The rain spoiled the game, cricket lovers disappointed | Patrika News

CRICKET NEWS : बारिश ने बिगाड़ा खेल, क्रिकेट प्रेमी हुए निराश

locationसूरतPublished: Sep 27, 2019 12:24:07 pm

Submitted by:

Dinesh M Trivedi

SURAT NEWS : The rain spoiled the game, cricket lovers disappointed- महिला क्रिकेट-भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी-२० मैच निरस्त
Women’s cricket – Second T20 match between India and South Africa canceled IN SURAT

CRICKET NEWS : बारिश ने बिगाड़ा खेल, क्रिकेट प्रेमी हुए निराश

CRICKET NEWS : बारिश ने बिगाड़ा खेल, क्रिकेट प्रेमी हुए निराश

सूरत. दक्षिण अफ्रीका और भारत की महिला क्रिकेट टीम के बीच गुरुवार शाम होने वाले टी-२० मैच को वर्षा के कारण निरस्त कर दिया गया। अब तीसरा टी-२० मैच रविवार को शाम सात बजे से शुरू होगा। सूरत डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के डॉ. निमेष देसाई ने बताया कि बुधवार को बारिश से मैच के आयोजन को लेकर असमंजस था। गुरुवार को दिनभर रुक-रुक बूंदांबादी होती रही। उम्मीद थी कि शाम को मैच शुरू होने से पहले बारिश बंद हो जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसलिए मैच निरस्त कर दिया गया। सूरत में पहली बार अधिकृत अंतरराष्ट्रीय मैच का आयोजन होने के कारण गुरुवार को भी क्रिकेट का आनंद लेने बड़ी तादाद में प्रशंसक स्टेडियम आए थे, लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी।
कराटे में ३७ मैडल जीते
सूरत. अडाजण स्थित सूरत रिवलडेल स्कूल के छात्रों ने नवसारी में आयोजित राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में ३७ पदक जीते। इस प्रतियोगिता में ५०४ खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया था। वहीं सूरत की दिया वासणवाला का थाइलेण्ड में आयोजित प्रशिक्षण शिविर के लिए चयन भी किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो