scriptSURAT NEWS-सूरत के कपड़ा उद्योग के लिए नया संकट?? | SURAT NEWS- NGT TED ALERT, POLLUTION, WATERJET LOOMS | Patrika News

SURAT NEWS-सूरत के कपड़ा उद्योग के लिए नया संकट??

locationसूरतPublished: Sep 28, 2019 11:54:11 am

Submitted by:

Pradeep Mishra

वॉटरजेट मशीनों को प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने रेड जोन में रखने की चर्चा

SURAT NEWS-सूरत के कपड़ा उद्योग के लिए नया संकट??

SURAT NEWS-सूरत के कपड़ा उद्योग के लिए नया संकट??

सूरत
सूरत के कपड़ा उद्यमियों के लिए चिंताजनक समाचार है। क्योंकि सेन्ट्रल पोल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने वॉटरजेट मशीनों को रेड जोन में रख दिया है। ऐसी चर्चा उद्योग जगत में चल रही है।
चर्चा के अनुसार एनजीटी की ओर से औद्योगिक प्रदूषण नियंत्रण में करने के लिए गाइडलाइन शुरू की गई है। इसके मुताबिक सीपीसीबी ने वॉटरजेट मशीनों को रेडजोन में रखने की प्रक्रिया शुरू की है। बताया जा रहा है कि वॉटरजेट मशीनों में बड़े पैमाने पर पानी का उपयोग किया जाता है। सूरत के कई उद्यमी इस पानी को रिसाइकिल करने की पूरी प्रक्रिया किए बिना इसका निकाल कर देते हैं। इससे पर्यावरण प्रदूषित होने की व्यापक शिकायत सरकार को की जा रही थी। इसे ध्यान में लेते हुए एनजीटी और सीपीसीबी की ओर से यह कदम उठाए जाने की चर्चा है। बताया जा रहा है कि यदि यह सच होता है तो सूरत में एक लाख वॉटर जेट संचालकों को परेशान होना पड़ सकता है। हालाकि उन्हें पहले पानी ट्रीटमेन्ट के लिए समझाया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो