script

surat news-आईटीसी-04 का नया फॉर्म वेबसाइट पर अपलोड हुआ

locationसूरतPublished: Aug 07, 2019 09:08:37 pm

Submitted by:

Pradeep Mishra

रिटर्न फाइल करने की अंतिम तिथि भी 31 अगस्त

file

surat news-आईटीसी-04 का नया फॉर्म वेबसाइट पर अपलोड हुआ

सूरत
आइटीसी-04 रिटर्न का नया फॉर्म वेबसाइट पर रखा गया है और इसे फाइल करने की अंतिम तिथि भी 31 अगस्त बताई गई है। इसके खिलाफ व्यापारियों में चिंता और नाराजगी है।
सूरत के कपड़ा व्यापारी जीएसटी लागू होने के साथ ही आईटीसी-04 रिटर्न रद्द करने की मांग कर रहे है। अब तक सरकार बारबार इसका समय बढा रही थी, लेकिन हाल में ही जीएसटी पोर्टल पर आईटीसी-04 का नया फॉर्म रखा गया है। इसका मतलब यह है कि शायद सरकार व्यापारियों को आइटीसी-04 से छूट देने के मूड में नहीं है।कपड़ा व्यापारियों का कहना है कि यह फॉर्म कपड़ा व्यापारियों के लिए भर पाना प्रेक्टिकस संभव नहीं हैं। इसमें इतनी जानकारी मांगी गई है कि जो दे पाना किसी के बस की बात नहीं है। चैम्बर ऑफ कॉमर्स के जीएसटी कमेटी के चेयरमैन प्रशांत शाह ने बताया कि आइटीसी-04 का रिटर्न कपड़ा उद्यमियों के लिए भर पाना संभव नहीं है। क्योंकि ग्रे से साड़ी बनने तक लगभग 14 प्रोसेस करनी पड़ती है। इन सभी प्रोसेस की जानकारी देना संभव नहीं है। इस मुद्दे पर चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने टैक्सटाइल इन्डस्ट्री को आइटीसी-04 से दूर रखने की मांग की है।

ट्रेंडिंग वीडियो