scriptSURAT NEWS: वापी और वलसाड में गूंजेगा जय जगन्नाथ | SURAT NEWS: Jai Jagannath will sing in Vapi and Valsad | Patrika News

SURAT NEWS: वापी और वलसाड में गूंजेगा जय जगन्नाथ

locationसूरतPublished: Jul 03, 2019 09:58:41 pm

Submitted by:

Sunil Mishra

अषाढ़ी बीज पर गुरुवार को धूमधाम से निकलेगी भगवान जगन्नाथ की रथयात्रावापी में दो स्थानों से रथायात्रा निकाली जाएगी

patrika

SURAT NEWS: वापी और वलसाड में गूंजेगा जय जगन्नाथ


वापी/वलसाड. अषाढ़ी बीज पर गुरुवार को जिले में विभिन्न स्थानों पर भगवान जगन्नाथ की यात्रा निकाली जाएगी। वापी में दो स्थानों से भगवान जगन्नाथ की रथायात्रा का आयोजन किया गया है। इसके अंतर्गत खोडियार नगर स्थित खोडियार माता मंदिर से सुबह पूजा अर्चना के बाद करीब दस बजे रथयात्रा शुरू होगी। यात्रा सी टाइप, मोरारजी सर्कल, हाउसिंग कॉलोनी, गौतम अपार्टमेन्ट, गुंजन होते हुए पुन: मंदिर पर पहुंचकर संपन्न होगी।
दूसरी शोभायात्रा डुंगरा तालाब के पास स्तित जगन्नाथ मंदिर से सुबह 11 बजे शुरू होगी। वन एवं पर्यावरण मंत्री रमण पाटकर, सांसद केसी पटेल, विधायक कनु देसाई समेत अन्य लोग भी मौजूद रहेंगे। यात्रा यहां से शुरू होकर गुरुद्वारा होते हुए केबीएस कोलेज, जीआईडीसी, विशाल मॉल, वीआइए चार रास्ता होते हुए चणोद भोला नगर स्थित राधाकृष्ण मंदिर पहुंचेगी। जहां भगवान जगन्नाथ नौ दिनों तक विश्राम करेंगे। यात्रा के लिए भव्य और आकर्षक रथ भी तैयार किया गया है।
वलसाड में 25 साल से निकल रही रथयात्रा
वलसाड में भी भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा 25 साल से निकाली जा रही है। इस बार भी गुरुवार को शहर के छीपवाड़ स्थित जगन्नाथ मंदिर से निकलेगी। इसके लिए पुलिस का चुस्त बंदोबस्त भी रहेगा। जगन्नाथ मंदिर से दोपहर साढ़े 12 बजे से यात्रा प्रारंभ होगी। छीपवाड़ से शुरू होकर रथयात्रा पावर हाउस से कल्याण बाग होते हुए आवाबाई स्कूल, गौरवपथ से होते हुए गौरव पथ पहुंचेगी। यहां नगर पालिका प्रमुख और पार्षद यात्रा का स्वागत कर पूजा आरती करेंगे। वहां से निकलकर एमजी रोड, मोटा बाजार होते हुए रात आठ बजे छीपवाड़ मंदिर पहुंचकर यात्रा संपन्न होगी। यात्रा को शांतिपूर्ण संपन्न करवाने के लिए प्रशासन ने शांति समिति की बैठक भी आयोजित की। इसमें सभी समाज के लोग उपस्थित थे और यात्रा को शांतिपूर्ण से संपन्न करवाने में सहयोग का वादा किया। रथयात्रा के रुट पर खराब रोड, बिजली के तार और अन्य संबंधित समस्या को दूर करने के लिए विभागों को सूचना दी गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो