scriptदीपावली पर छह होलीडे स्पेशल, यूपी-बिहार के लिए कोई ट्रेन नहीं | Six Holiday Special on Deepawali, no train for UP-Bihar | Patrika News
सूरत

दीपावली पर छह होलीडे स्पेशल, यूपी-बिहार के लिए कोई ट्रेन नहीं

सूरत से भागलपुर, छपरा और आगरा के लिए गाडिय़ों के प्रस्ताव पर फैसला बाकीछह में से चार गाडिय़ां सूरत से गुजरेंगी, बुकिंग आज से

सूरतOct 05, 2018 / 08:37 pm

Sanjeev Kumar Singh

surat photo

दीपावली पर छह होलीडे स्पेशल, यूपी-बिहार के लिए कोई ट्रेन नहीं

सूरत.

पश्चिम रेलवे ने दीपावली अवकाश के दौरान छह होलीडे स्पेशल गाडिय़ां चलाने का निर्णय किया है। इनमें से चार गाडिय़ां सूरत होकर गुजरेंगी। इन गाडिय़ों के ५४ फेरे निर्धारित किए गए हैं। इनकी बुकिंग छह, सात और आठ अक्टूबर से शुरू होगी।
रेग्यूलर चलने वाली लम्बी दूरी की गाडिय़ां ओपङ्क्षनग के साथ फुल हो गई थीं। दीपावली अवकाश के दौरान भीड़ को ध्यान में रखते हुए छह विशेष गाडिय़ां विशेष किराए के साथ चलाई जाएंगी। 09433 बांद्रा टर्मिनस-गांधीधाम सुपरफास्ट २७ अक्टूबर से १७ नवम्बर तक प्रत्येक शनिवार बांद्रा टर्मिनस से रात 12.25 बजे रवाना होगी और दोपहर १.50 बजे गांधीधाम पहुंचेगी। वापसी में 09434 गांधीधाम-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट २७ अक्टूबर से १७ नवम्बर तक प्रत्येक शनिवार गांधीधाम से शाम 4.35 बजे रवाना होगी और सुबह 6.15 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इसमें द्वितीय एसी, तृतीय एसी, द्वितीय श्रेणी शयनयान तथा सामान्य डिब्बों के साथ पेंट्रीकार की व्यवस्था होगी। यह बोरीवली, वापी, सूरत, वड़ोदरा, आणंद, नडियाद, अहमदाबाद, ध्रांगध्रा, समाखियाली और भचाऊ स्टेशनों पर ठहरेगी।
09023 बांद्रा टर्मिनस-इंदौर सुपरफास्ट २७ अक्टूबर से १७ नवम्बर तक बांद्रा टर्मिनस से प्रत्येक शनिवार दोपहर १.05 बजे रवाना होगी और तडक़े 3.55 बजे इंदौर पहुंचेगी। वापसी में 09024 इंदौर-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट २६ अक्टूबर से १६ नवम्बर तक इंदौर से प्रत्येक शुक्रवार शाम ४.50 बजे रवाना होगी और सुबह 7.35 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इसमें द्वितीय एसी, तृतीय एसी, द्वितीय श्रेणी शयनयान तथा सामान्य डिब्बे होंगे। यह बोरीवली, वापी, सूरत, वड़ोदरा, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, उज्जैन तथा देवास स्टेशनों पर ठहरेगी।
09561 बांद्रा टर्मिनस-ओखा सुपरफास्ट ३० अक्टूबर से २० नवम्बर तक बांद्रा टर्मिनस से प्रत्येक बुधवार रात ११.55 बजे रवाना होगी और अगली शाम ५.35 बजे ओखा पहुंचेगी। वापसी में 09562 ओखा-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट ३१ अक्टूबर से २१ नवम्बर तक ओखा से प्रत्येक मंगलवार शाम ५.00 बजे रवाना होगी और अगली सुबह 10.15 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इसमें द्वितीय एसी, तृतीय एसी, द्वितीय श्रेणी शयनयान तथा सामान्य डिब्बे होंगे। यह बोरीवली, वापी, सूरत, वड़ोदरा, आणंद, नडियाड, अहमदाबाद, वीरमगाम, सुरेन्द्रनगर, वांकानेर, राजकोट, हापा, जामनगर, खंभालिया तथा द्वारका स्टेशनों पर ठहरेगी।
09103 वड़ोदरा-रीवा सुपरफास्ट विशेष ट्रेन २७ अक्टूबर से १७ नवम्बर तक प्रत्येक शनिवार वड़ोदरा से शाम ७.40 बजे रवाना होकर रविवार शाम ४.50 बजे रीवा पहुंचेगी। वापसी में 09104 रीवा-वड़ोदरा सुपरफास्ट २८ अक्टूबर से १८ नवम्बर तक प्रत्येक रविवार रीवा से शाम ६.30 बजे रवाना होकर सोमवार दोपहर ३.50 बजे वड़ोदरा पहुंचेगी। इसमें द्वितीय एसी, तृतीय एसी, द्वितीय श्रेणी शयनयान तथा सामान्य डिब्बे होंगे। यह भरुच, सूरत, नंदुरबार, जलगांव, भुसावल, खंडवा, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर एवं सतना स्टेशनों पर ठहरेगी।
इसके अलावा 09413 अहमदाबाद-दिल्ली सराय रोहिल्ला एसी सुपरफास्ट २७ अक्टूबर से १७ नवम्बर तक अहमदाबाद से प्रत्येक शनिवार तथा 09414 दिल्ली सराय रोहिल्ला-अहमदाबाद एसी सुपरफास्ट दिल्ली सराय रोहिल्ला से २८ अक्टूबर से १८ नवम्बर तक प्रत्येक रविवार चलाई जाएगी। ट्रेन सं. 09005 एवं 09024/09023 की बुकिंग 6 अक्टूबर से, 09413 एवं 09433/09434 की बुकिंग 7 अक्टूबर तथा 09103 एवं 09562/09561 की बुकिंग 8 अक्टूबर से सभी यात्री आरक्षण केन्द्रों तथा आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी।

एसी सुपरफास्ट सूरत नहीं ठहरेगी
09005 मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली सुपरफास्ट एसी विशेष ट्रेन मुंबई सेंट्रल से २६ अक्टूबर से १६ नवम्बर तक प्रत्येक शुक्रवार एवं रविवार को शाम ४ बजे रवाना होगी और अगली सुबह 7.55 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में 09006 नई दिल्ली-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट नई दिल्ली से २७ अक्टूबर से १७ नवम्बर तक प्रत्येक शनिवार एवं सोमवार को दोपहर २.50 बजे रवाना होगी और अगली सुबह 6.55 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। इसमें द्वितीय एसी शयनयान, तृतीय एसी शयनयान और पेंट्रीकार के डिब्बे होंगे। यह ट्रेन वड़ोदरा एवं कोटा स्टेशनों पर रुकेगी।

छठ पूजा के लिए कोई ट्रेन नहीं
पश्चिम रेलवे के होलीडे ट्रेनों में कोई भी दक्षिण गुजरात में रहने वाले उत्तर भारतीय समाज को ध्यान में रखते हुए नहीं चलाई है। अवकाश के सीजन में सूरत और उधना से यूपी-बिहार जाने वाली ट्रेनों में यात्री भेड़-बकरियों की तरह सफर करने को मजबूर होते हैं। पश्चिम रेलवे ने सूरत-भागलपुर, सूरत-छपरा ताप्ती गंगा तथा सूरत से आगरा के लिए तीन होलीडे स्पेशल चलाने का प्रस्ताव भेजा था, लेकिन रेलवे बोर्ड से फिलहाल घोषणा नहीं हुई है। हर साल की तरह इस बार भी उत्तर भारतीय समाज की उपेक्षा करते हुए रेलवे ने यूपी-बिहार के लिए स्पेशल ट्रेन नहीं चलाई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो