scriptमरोली चौराहे से 14.74 लाख की नकदी जब्त | Seized cash worth 14.74 lakhs from Maroli intersection | Patrika News

मरोली चौराहे से 14.74 लाख की नकदी जब्त

locationसूरतPublished: Apr 12, 2019 08:51:16 pm

Submitted by:

Sunil Mishra

चुनाव आयोग ने जब्त की राशि

patrika

मरोली चौराहे से 14.74 लाख की नकदी जब्त


नवसारी. नवसारी-सूरत मार्ग पर मरोली चौराहे के पास गुरुवार देर रात निर्वाचन आयोग की टीम और पुलिस ने सूरत से आ रही कार से 14.74 लाख रुपए की नकदी जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया है। लोकसभा चुनाव के चलते जिले के मुख्य मार्गों पर चेक पोस्ट बनाकर वाहनों की जांच की जा रही है।
गुरुवार देर रात चुनाव आयोग द्वारा गठित सर्विलांस टीम और पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान सचिन जीआइडीसी की ओर से आ रही एक कार को रोका गया। जांच करने पर चालक के पास पड़े बैग से 14 लाख, 74 हजार पांच सौ रुपए बरामद हुए।
patrika
चालक के पास नकदी का कोई दस्तावेज नहीं

टीम ने चालक भावेश महेन्द्र ठक्कर निवासी सांईकृपा सोसायटी विजलपोर को हिरासत में लेकर रुपए के बारे में पूछताछ की। उसने बताया कि सचिन जीआइडीसी क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से रुपए लिए थे और यह रकम विजलपोर शहर के उद्योग नगर स्थित सिद्धि विनायक इंटरप्राइज की है। जो इ-पेमेन्ट करने वालों के पास से आता है। हालांकि चालक भावेश के पास इस नकदी का कोई दस्तावेज नहीं था। इसके बाद रुपए जब्त कर ट्रेजरी विभाग मे जमा करवा दिए गए। मामले की जानकारी आयकर विभाग को सूचना दी गई है। आगे की जांच चुनाव खर्च के नोडल अधिकारी करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो