scriptसिकंदराबाद-हिसार एक्सप्रेस को अब डोंडाइचा में ठहराव | Secunderabad-Hissar Express now halted in Dondaicha | Patrika News

सिकंदराबाद-हिसार एक्सप्रेस को अब डोंडाइचा में ठहराव

locationसूरतPublished: Jan 18, 2019 08:56:01 pm

Submitted by:

Sanjeev Kumar Singh

रक्षा राज्यमंत्री और पर्यटन मंत्री ने दिखाई हरी झंडी

surat photo

सिकंदराबाद-हिसार एक्सप्रेस को अब डोंडाइचा में ठहराव

सूरत.

रेलवे की ओर से महाराष्ट्र के डोंडाइचा स्टेशन पर सिकंदराबाद-हिसार एक्सप्रेस का ठहराव मंजूर किए जाने के बाद बुधवार को रक्षा राज्यमंत्री और पर्यटन मंत्री ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर मुम्बई रेल मंडल के एडीआरएम भी मौजूद थे।
डोंडाइचा स्टेशन पर काफी समय से चार ट्रेनों के ठहराव की मांग की जा रही है। इनमें 12844/12843 अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस, 18421/18422 अजमेर-पुरी एक्सप्रेस, 18401/18402 ओखा-पुरी एक्सप्रेस और 17037/17038 सिंकदराबाद-हिसार एक्सप्रेस शामिल हैं।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी रविन्द्र भाकर ने बताया कि 17037/17038 सिंकदराबाद-हिसार एक्सप्रेस को 16 जनवरी से प्रायोगिक तौर पर छह महीने के लिए डोंडाइचा स्टेशन पर ठहराव का निर्णय किया गया है। ट्रेन शाम ४.18 बजे डोंडाइचा पहुंचेगी और 4.20 बजे रवाना हो जाएगी।
इसी प्रकार 17038 हिसार-सिकंदराबाद एक्सप्रेस दोपहर 3.14 बजे डोंडाइचा पहुंचेगी और 3.16 बजे रवाना होगी। बुधवार को डोंडाइचा स्टेशन पर रक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष भामरे और पर्यटन मंत्री जयकुमार रावल ने इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ट्रेन शाम 4.49 बजे डोंडाइचा पहुंची थी।

कुंभ स्पेशल ट्रेनों के दो फेरों में बदलाव

सूरत. पश्चिम रेलवे की ओर से इलाहाबाद छिवकी से बांद्रा टर्मिनस के बीच शुरू की गई दो कुंभ विशेष ट्रेनों के वापसी फेरों के बदलाव किया गया है। 09082 इलाहाबाद छिवकी-बांद्रा टर्मिनस विशेष ट्रेन 18 फरवरी के स्थान पर 17 फरवरी को इलाहाबाद छिवकी से रवाना होगी।
इसी प्रकार 09084 इलाहाबाद छिवकी-उधना विशेष ट्रेन 5 मार्च के स्थान पर 4 मार्च को इलाहाबाद छिवकी से रवाना होगी। पश्चिम रेलवे कुंभ के लिए बांद्रा और अहमदाबाद समेत अलग-अलग शहरों से सात स्पेशल गाडिय़ां विशेष किराए के साथ चलाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो