cricket news : रोमांचक मुकाबले में दो रन से जीता राजस्थान

surat news : - वीनू मांकड़ ट्रॉफी-2019
cricket news : रोमांचक मुकाबले में दो रन से जीता राजस्थान
- Veenu Mankad Trophy-2019
- Rajasthan won by two runs in an exciting match in surat
सूरत. यहां वीनू मांकड ट्रॉफी (अंडर 19) एलीट ग्रुप बी के लीग मुकाबलों में बुधवार को राजस्थान ने रोमांचक मुकाबले में पश्चिम बंगाल को दो रन से शिकस्त दी। लालभाई कॉन्ट्रेक्टर स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ( rajasthan cricket team) ने करन लांबा (70 नाबाद) की शानदार पारी की मदद से ६ विकेट पर १४० रन बनाए। पश्चिमी बंगाल (west bengal cricket team) की टीम ने भी कड़ी टक्कर दी, लेकिन 9 विकेट के नुकसान पर १३८ रन ही बना सकी। खोलवड़ जिमखाना में हुए दूसरे मैच में दिल्ली ने हैदराबाद को ६ विकेट से हराया। हैदराबाद ने जीत के लिए १३३ रन का लक्ष्य दिया, जिसे दिल्ली ने ४ विकेट खोकर हासिल कर लिया। कामरेज के विशाल क्रिकेट ग्राउंड में हुए तीसरे मुकाबले में उत्तरप्रदेश ने पंजाब को ४१ रन से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए उत्तरप्रदेश ने ७ विकेट खोकर २१७ रन बनाए। जवाब में पंजाब की टीम १७६ रन ही बना सकी।