scriptबाजार भाव से किराए का प्रस्ताव पारित | Proposal for market price | Patrika News

बाजार भाव से किराए का प्रस्ताव पारित

locationसूरतPublished: Jan 19, 2019 06:58:01 pm

वार्ड 18 की वार्ड समिति का निर्णय

p

संकलन की बैठक में उठा अतिक्रमण और सफाई का मुद्दा

सूरत. लिंबायत जोन के इलेक्शन वार्ड संख्या 18 की वार्ड समिति ने सूरत टेक्सटाइल मार्केट वाली जगह का किराया बाजार भाव से वसूलने का प्रस्ताव पारित किया है।

टीपी 8 उमरवाडा के रेवेन्यू सर्वे नंबर 95-96 पर 24435 वर्गमीटर जगह पर सूरत टेक्सटाइल मार्केट है। यह जमीन वर्ष 1967 में 50 वर्ष के लिए 2.10 रुपए प्रति वर्गमीटर प्रति वर्ष के किराए पर सूरत महानगर पालिका ने दी थी। मियाद पूरी होने पर मनपा प्रशासन ने इसकी लीज को बाजार भाव पर रिन्यू करने का प्रस्ताव स्थाई समिति को भेजा था, जो अब तक लंबित पड़ा है।
पार्षद असलम साइकिलवाला की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई वार्ड समिति की बैठक में जगह को बाजार भाव पर किराए पर देने का प्रस्ताव पारित किया गया। वार्ड सदस्यों ने कहा कि इससे सूरत महानगर पालिका को लाभ होगा। आर्थिक संकट से निपटने में मनपा को यह राशि बड़ा योगदान देगी। इसके अलावा बैठक में चिमनी टेकरा से ख्वाजा नगर खाड़ी किनारे पर रास्ते को रिकार्पेट कराने का प्रस्ताव भी पारित किया गया। बैठक में वार्ड पार्षदों के साथ ही जोन अधिकारी भी मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो